विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2022

बेन स्टोक्स ने की वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच

उन्होंने इंग्लैंड के लिए आयरलैंड के खिलाफ 2011 में डेब्यू किया था. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 104 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें 39.45 की औसत से 2919 रन बनाए हैं.

बेन स्टोक्स ने 31 साल की उम्र में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. अब वे अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को अपना आखिरी वनडे मुकाबले खेलेंगे. सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा- मैं इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में अपना आखिरी मैच मंगलवार को डरहम में खेलूंगा.  

मैंने इस प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से कठिन निर्णय रहा है.  मैंने इंग्लैंड के लिए अपने साथियों के साथ खेलने के हर मिनट का मजा लिया है. मेरे लिए यह सफर शानदार रहा. आगे उन्होंने कहा कि इस फॉर्मेट में अब शायद अपनी टीम के लिए 100 प्रतिशत नहीं दे सकता. मैं अब तीनों फॉर्मेट में उतना अच्छा क्रिकेट नहीं खेल पाउंगा इसलिए मैंने यह निर्णय लिया है. 

अगर उनके वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए आयरलैंड के खिलाफ 2011 में डेब्यू किया था. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 104 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें 39.45 की औसत से 2919 रन बनाए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com