द. अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ चुनी कमजोर टी20 टीम, डुप्‍लेसिस शामिल नहीं

द. अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ चुनी कमजोर टी20 टीम, डुप्‍लेसिस शामिल नहीं

फाफ डुप्लेसिस को दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम में शामिल नहीं किया है (फाइल फोटो)

खास बातें

  • डुप्‍लेसिस के अलावा आलराउंडर वाइसी भी टीम में नहीं
  • फरहान बेहरदीन करेंगे टीम की कप्‍तानी
  • इसी महीने होनी है तीन टी20 मैचों की सीरीज
जोहानिसबर्ग:

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ इस महीने होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज के लिए 13 सदस्यीय कमजोर टीम चुनी है जिसमें आलराउंडर डेविड वाइसी और कप्तान फाफ डुप्लेसिस को शामिल नहीं किया है. वाइसी दक्षिण अफ्रीका का साथ छोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने ससेक्स के साथ तीन साल का करार करके वित्तीय सुरक्षा को चुना है.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शुरुआत में 31 साल के वाइसी को टीम में शामिल किया था लेकिन ससेक्स से अनुबंध के बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ उनका अंतरराष्ट्रीय करियर संभवत: खत्म हो गया है. चयनकर्ताओं ने नियमित कप्तान डुप्लेसिस सहित कई मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया है. आलराउंडर फरहान बेहरदीन टीम की अगुआई करेंगे. टीम में पांच ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.

टीम इस प्रकार है..

 फरहान बेहरदीन (कप्तान), थियुनिस डि ब्रून, रेजा हेंड्रिक्स, इमरान ताहिर, हेइनो कुहन, डेविड मिलर, मंगालिसो मोसेहले, ल्युंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, डेन पेटरसन, आरोन फांगिसो, एंडिले फेहलुक्वायो और जान जान स्मट्स.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com