विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)
इंदौर:
इंदौर के होलकर स्टेडियम के साथ भारतीय कप्तानों के दोहरे शतकों का दिलचस्प संयोग जुड़ा है. भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने से पांच साल पहले देश के तत्कालीन वन डे कप्तान वीरेंद्र सहवाग इस स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन जड़ कर रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं.
सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होलकर स्टेडियम में आठ दिसंबर 2011 को खेले गए मुकाबले में वनडे मैचों की तब की सर्वाधिक 219 रनों की पारी से इतिहास रचा था. ‘नजफगढ़ के नवाब’ने 25 चौकों और सात छक्कों की मदद से अंजाम दिए गए इस कारनामे के बूते अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था. वीरू से पहले वनडे मैचों में इकलौता दोहरा शतक भारत के दिग्गज बल्लेबाज तेंदुलकर के नाम दर्ज था. तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन की पारी खेली थी.
वनडे क्रिकेट की एक ही पारी में सर्वाधिक 264 रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम है. होलकर स्टेडियम में आठ अक्टूबर से भारत और न्यूजीलैंड से जो मुकाबला शुरू हुआ है, वह इंदौर ही नहीं, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के इतिहास का पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच है.
बीसीसीआई की गत नवंबर में आयोजित वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) में इंदौर के साथ पुणे, राजकोट, विशाखापटनम, धर्मशाला और रांची को टेस्ट केंद्र का दर्जा प्रदान किया गया था. वैसे करीब 27,000 दर्शकों की क्षमता वाला होलकर स्टेडियम भारतीय टीम के लिये बेहद भाग्यशाली रहा है. न्यूजीलैंड के साथ जारी जारी टेस्ट मैच से पहले पिछले एक दशक में भारत ने मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के इस स्टेडियम में चार वनडे मैच खेले हैं. मेजबान टीम को चारों वन डे मुकाबलों में जीत हासिल हुई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होलकर स्टेडियम में आठ दिसंबर 2011 को खेले गए मुकाबले में वनडे मैचों की तब की सर्वाधिक 219 रनों की पारी से इतिहास रचा था. ‘नजफगढ़ के नवाब’ने 25 चौकों और सात छक्कों की मदद से अंजाम दिए गए इस कारनामे के बूते अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था. वीरू से पहले वनडे मैचों में इकलौता दोहरा शतक भारत के दिग्गज बल्लेबाज तेंदुलकर के नाम दर्ज था. तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन की पारी खेली थी.
वनडे क्रिकेट की एक ही पारी में सर्वाधिक 264 रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम है. होलकर स्टेडियम में आठ अक्टूबर से भारत और न्यूजीलैंड से जो मुकाबला शुरू हुआ है, वह इंदौर ही नहीं, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के इतिहास का पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच है.
बीसीसीआई की गत नवंबर में आयोजित वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) में इंदौर के साथ पुणे, राजकोट, विशाखापटनम, धर्मशाला और रांची को टेस्ट केंद्र का दर्जा प्रदान किया गया था. वैसे करीब 27,000 दर्शकों की क्षमता वाला होलकर स्टेडियम भारतीय टीम के लिये बेहद भाग्यशाली रहा है. न्यूजीलैंड के साथ जारी जारी टेस्ट मैच से पहले पिछले एक दशक में भारत ने मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के इस स्टेडियम में चार वनडे मैच खेले हैं. मेजबान टीम को चारों वन डे मुकाबलों में जीत हासिल हुई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंदौर, भारत Vsन्यूजीलैंड, तीसरा टेस्ट, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, दोहरा शतक, होलकर स्टेडियम, Holkar Stadium, Indore, Virat Kohli, Double Century, Virender Sehwag, India Vs NZ, Third Test