आईपीएल ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction) के लिए अब बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है. सभी क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसबरी से इस आईपीएल ऑक्शन (IPL 2022) का इंतजार कर रहे हैं. 12 और 13 फरवरी को ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. हालांकि क्रिकेट फैंस को पता है कि नीलामी के दौरान क्या कुछ होता है लेकिन इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) क्रिकेट फैंस के लिए कुछ खास करने जा रही है.
यह पढ़ें-विराट की कप्तानी में जिस खिलाड़ी का करियर लगभग खत्म हो गया था, रोहित के आते ही मिली टीम में एंट्री
कोलकाता एक नकली ऑक्शन का आयोजन करने जा रहे हैं जिसमें फैंस को शामिल किया जाएगा. जिसके जरिए उनको नीलामी की बारिकियों को समझने का मौका मिलेगा. फैंस को लगता है कि नीलामी में ऐसा समझने का क्या खास है लेकिन बहुत सी बारीकियां हैं जैसे कितने खिलाड़ियों को सेलरी के रूपये देने की घोषणा होती है और मिलते असलियत में कितने हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वैंकी मैसूर ने वीडियो के जरिए बताया कि इसके जरिए फैंस को टीम के और भी नजदीक लाने में मदद मिलेगी
IPL Auction Knight Live - Venky Mysore, Abhishek Nayar, Gautam Bhimani https://t.co/UUVV54JNDc
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 27, 2022
कैसी बारीकियों को समझने का मौका मिलेगा
उदाहरण के लिए आपको बताएं कि इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़ रुपये) और सुनील नरेन (6 करोड़ रुपये). सभी फ्रेंचाइजियों को अपनी टीम खरीदने के लिए कुल 90 करोड़ की लिमिट मिलती है लेकिन जब इन चारों खिलाड़ियों की खरीद को जोड़ते हैं तो जोड़ 34 करोड़ बनता है. इसका मतलब केकेआर के पास पर्स में 56 करोड़ बचना चाहिए लेकिन केकेआर के पर्स में अभी सिर्फ 48 करोड़ हैं तो बाकि के 8 करोड़ का क्या हुआ.
मॉक ऑक्शन में कैसे भाग लें
कोलकाता नाइट राइडर्स आइपीएल ऑक्शन से पहले ही एक नकली ऑक्शन का आयोजन करने जा रहा है जिसमें फैंस को ऑक्शन के बारे में नजदीक से काफी कुछ जानने का मौका मिलेगा. इसके लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम फैंस के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस रखेगी. फिर रजिस्टर्ड फैंस ‘मॉक ऑक्शन'में हिस्सा ले सकेंगे. इससे फैंस को नीलामी के लिए होने वाली तैयारी और उसकी बारीकियों को समझने का मौका मिलेगा.
कैसे काम करेगा यह मॉक ऑक्शन
सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया चैनलों पर ‘मास्टरक्लास लेसन' का आयोजन किया जाएगा, जिसमें फैंस को आईपीएल नीलामी प्रक्रिया समझाई जाएगी. फिर फैंस को वीडियो बनाकर अपनी एंट्री भेजनी होगी, जिसमें से 30 लोगों को चुना जाएगा. इन 30 को 3-3 की 10 टीमों में बांटा जाएगा और फिर उनके बीच नीलामी की प्रकिया पूरी की जाएगी जैसे सच में होती है. इनमें से 3 लकी विनर्स को मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी के असली थिंक टैंक से वर्चुअली मिलने का मौका मिलेगा जिनको वे अपने सुझाव दे सकते हैं.
First Class Cricket और Test Match Cricket में क्या अंतर होता है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं