
श्रीलंकाई दौरे पर होने वाले तीन टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है। कप्तान विराट कोहली टेस्ट सीरीज़ के लिए पूरी तरह तैयार होकर जाना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-A के ख़िलाफ़ 29 जुलाई से 1 अगस्त तक होनेवाले दूसरे चार दिन के टेस्ट मैच में हिस्सा लेने का फ़ैसला किया है।
दिलचस्प ये है कि चार दिन के टेस्ट मैच के दौरान भी चेतेश्वर पुजारा ही टीम के कप्तान रहेंगे। कोहली को पुजारा की अगुआई में टीम का हिस्सा होना पड़ेगा। मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने साफ कर दिया कि चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया-ए के कप्तान बनाए जा चुके हैं और वो अगले मैच में भी बतौर कप्तान टीम की अगुआई करेंगे। माना जा रहा है कि चेन्नई में चेपॉक की पिच और श्रीलंकाई पिचों में काफ़ी समानता है, इसलिए कप्तान कोहली को श्रीलंकाई सीरीज़ से पहले खुद को उस माहौल में ढालने का अच्छा मौक़ा मिल जाएगा।
दिलचस्प ये है कि चार दिन के टेस्ट मैच के दौरान भी चेतेश्वर पुजारा ही टीम के कप्तान रहेंगे। कोहली को पुजारा की अगुआई में टीम का हिस्सा होना पड़ेगा। मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने साफ कर दिया कि चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया-ए के कप्तान बनाए जा चुके हैं और वो अगले मैच में भी बतौर कप्तान टीम की अगुआई करेंगे। माना जा रहा है कि चेन्नई में चेपॉक की पिच और श्रीलंकाई पिचों में काफ़ी समानता है, इसलिए कप्तान कोहली को श्रीलंकाई सीरीज़ से पहले खुद को उस माहौल में ढालने का अच्छा मौक़ा मिल जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
India-sri Lanka Test Series, Virat Kohli, Cheteshwar Pujara, Australia A Vs India A, भारत श्रीलंका टेस्ट सीरिज़, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, ऑस्ट्रेलिया ए बनाम भारत ए, IndOnSLTour