विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2013

दुबई में आईसीसी बैठक में हॉटस्पॉट पर चर्चा करेगी बीसीसीआई

दुबई में आईसीसी बैठक में हॉटस्पॉट पर चर्चा करेगी बीसीसीआई
कोलकाता: बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा कि 16 और 17 सितंबर को होने वाली आईसीसी की मुख्य कार्यकारियों की बैठक में बोर्ड वारेन ब्रेनन के हॉटस्पॉट तकनीक के बारे में निरीक्षण पर चर्चा करेगा।

डालमिया ने कहा, ‘(बोर्ड सचिव) संजय पटेल इस बैठक में ब्रेनन के अवलोकन पर चर्चा करेंगे कि बल्ले पर सुरक्षा कवच लगाने से गेंद के संपर्क को छुपाया जा सकता है। बोर्ड चर्चा करेगा कि उनका यह निरीक्षण सही है या नहीं।’

हॉटस्पॉट तकनीक को इजाद करने वाले ब्रेनन ने चिंता व्यक्त की थी कि एशेज शृंखला के दौरान बल्लेबाज गेंद से संपर्क को छुपाने के लिए सिलिकान टेप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

पता चला है कि बोर्ड को हॉटस्पॉट तकनीक से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन उसने समीक्षा प्रणाली के संबंध में अपना पक्ष बरकरार रखा कि यह फूलप्रूफ नहीं है।

आईसीसी की बैठक इसलिये भी महत्वपूर्ण है क्योंकि बोर्ड सचिव इस मौके पर दक्षिण अफ्रीका दौरे के विवाद को निपटाने के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट से भी मिलेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीसीसीआई, हॉटस्पॉट पर चर्चा, आईसीसी की बैठक, दुबई में बैठक, BCCI On Hotspot, ICC Meeting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com