अजित चंदीला (फाइल फोटो)
मुंबई:
अध्यक्ष शशांक मनोहर की अगुआई में बीसीसीआई का तीन सदस्यीय अनुशासन पैनल इस हफ्ते बैठक करके क्रिकेटर अजित चंदीला और हिकेन शाह के भविष्य पर फैसला करेगा जिन पर क्रमश: 2013 और इस साल आईपीएल मैच फिक्स करने का प्रयास करने का आरोप हैं।
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार 24 दिसंबर को बैठक करने वाले पैनल के पास आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग की कोशिश का प्रयास करने वालों क्रिकेटरों को सजा देने का अधिकार है जिसमें आजीवन प्रतिबंध भी शामिल है।
चंदीला को पुलिस ने 2013 में राजस्थान रॉयल्स टीम के अपने साथियों एस श्रीसंत और अंकित चव्हाण के साथ आईपीएल मैचों को स्पॉट फिक्सिंग करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया था। बीसीसीआई ने श्रीसंत और चव्हाण दोनों पर आजीवन प्रतिबंध लगाया है।
बीसीसीआई ने हालांकि अब तक चंदीला को दी जाने वाली सजा पर फैसला नहीं किया है जिन्हें दो साल पहले इस प्रकरण के सामने आने के बाद निलंबित कर दिया गया था।
बीसीसीआई साथ ही मुंबई के रणजी ट्राफी क्रिकेट हिकेन शाह की सजा पर भी फैसला करेगा जिन पर इस साल आईपीएल से पहले बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है।
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार 24 दिसंबर को बैठक करने वाले पैनल के पास आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग की कोशिश का प्रयास करने वालों क्रिकेटरों को सजा देने का अधिकार है जिसमें आजीवन प्रतिबंध भी शामिल है।
चंदीला को पुलिस ने 2013 में राजस्थान रॉयल्स टीम के अपने साथियों एस श्रीसंत और अंकित चव्हाण के साथ आईपीएल मैचों को स्पॉट फिक्सिंग करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया था। बीसीसीआई ने श्रीसंत और चव्हाण दोनों पर आजीवन प्रतिबंध लगाया है।
बीसीसीआई ने हालांकि अब तक चंदीला को दी जाने वाली सजा पर फैसला नहीं किया है जिन्हें दो साल पहले इस प्रकरण के सामने आने के बाद निलंबित कर दिया गया था।
बीसीसीआई साथ ही मुंबई के रणजी ट्राफी क्रिकेट हिकेन शाह की सजा पर भी फैसला करेगा जिन पर इस साल आईपीएल से पहले बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अजित चंदीला, शशांक मनोहर, बीसीसीआई, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, Ajit Chandila, Shashaank Manohar, BCCI, IPL Spot Fixing