विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2012

अमरनाथ की टिप्पणी को बीसीसीआई ने बकवास बताया

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को पूर्व भारतीय कप्तान मोहिंदर अमरनाथ के उस दावे को बकवास करार दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी से हटाने के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के फैसले को बीसीसीआई ने बदल दिया था।

अमरनाथ ने मंगलवार को यह कहकर एक नए विवाद को जन्म दिया था कि बीसीसीआई की राजनीति धौनी को कप्तानी पद से हटाए जाने के रास्ते में बाधा बनी थी।

बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि टीम चयन करने को लेकर चयनकर्ताओं को पूरी छूट है। उन्होंने कहा, "अमरनाथ ने जो कहा है उसके विस्तार में मैं नहीं जाऊंगा। मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ हुआ है। ऐसे बयान देना मेरे लिहाज से उचित भी नहीं है।"

शुक्ला ने कहा, "यदि किसी को कुछ कहना है तो वह चयन समिति की बैठक में कहे। चयन को लेकर बयानबाजी करना उचित नहीं है कि क्योंकि इससे खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच गलत धारणा पैदा होती है।" उन्होंने कहा, "चयनकर्ता स्वतंत्र हैं और उनके ऊपर कोई दबाव नहीं रहता।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहिन्दर अमरनाथ, एन श्रीनिवासन, महेंद्र सिंह धोनी, बीसीसीआई अध्यक्ष, चेन्नई सुपरकिंग्स, Mohinder Amarnath, N Srinivasan, Mahendra Singh Dhoni, BCCI Chief, Chennai Super Kings