विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2014

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के साथ सभी सीरीज रद्द कीं

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के साथ सभी सीरीज रद्द कीं
हैदराबाद:

कैरेबियाई खिलाड़ियों द्वार बीच में ही भारत दौरा रद्द किए जाने के प्रकरण के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने तेवर और कड़े कर लिए हैं। बीसीसीआई ने मंगलवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया।

बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी द्विपक्षीय शृंखला रद्द करने का भी फैसला किया।

कार्यकारी समिति की मंगलवार को हुई बैठक के बाद बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा, बीसीसीआई जल्द ही डब्ल्यूआईसीबी के खिलाफ कानूनी कारवाई करेगा।

उल्लेखनीय है कि ड्वायन ब्रावो की नेतृत्व वाली कैरेबियाई टीम को अभी कोलकाता में पांचवा एकदिवसीय, कटक में एक टी-20 और हैदराबाद, बेंगलुरू तथा अहमदाबाद में तीन टेस्ट मैच खेलने थे। कैरेबियाई खिलाड़ियों ने हालांकि अपने बोर्ड के साथ जारी वेतन विवाद के चलते बीच में दौरा छोड़ने का फैसला किया।

पटेल ने कहा, बीसीसीआई और डब्ल्यूआईसीबी के बीच सभी द्विपक्षीय दौरों को भी रद्द करने का फैसला किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीसीसीआई, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड, वेस्टइंडीज के साथ सीरीज रद्द, वेस्टइंडीज दौरा रद्द, BCCI, West Indies Cricket Board, Suspends Tours With West Indies