विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2016

बीसीसीआई ने लोढ़ा समिति को अनुपालन की रिपोर्ट सौंपी

बीसीसीआई ने लोढ़ा समिति को अनुपालन की रिपोर्ट सौंपी
बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा समिति को उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुरूप सुधार लागू करने से जुड़ी पहली अनुपालन रिपोर्ट सौंप दी है.

समिति के एक करीबी सूत्र ने दो पन्ने की रिपोर्ट की तरफ इशारा करते हुए गुरुवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हां बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्क ने आज देर शाम (गुरुवार) अनुपालन रिपोर्ट सौंपी.’’

सूत्र ने कहा, ‘‘उनका कहना है कि वे सभी अयोग्य पदाधिकारियों की एक सूची तैयार कर रहे हैं और जल्द ही सदस्यों में सूची बांट देंगे.’’ ऐसी जानकारी मिली है कि समिति 28 अगस्त को बैठक करेगी और उस दौरान अनुपालन रिपोर्ट पर चर्चा की जा सकती है. समिति चाहती है कि 15 अक्टूबर तक 11 सुधार लागू कर दिए जाएं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीसीसीआई, लोढ़ा पैनल रिपोर्ट, जस्टिस लोढ़ा पैनल, BCCI, Lodha Panel, Justice Lodha Committee, BCCI Reforms
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com