
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सबा करीम की अध्यक्षता वाली क्रिकेट ऑपरेशन विंग का फैसला
अभी सिलेक्शन कमेटी के चैयरमैन को मिल रहे थे सालाना 90 लाख
अब उन्हें करीब एक करोड़ रु., अन्य सिलेक्टरों को मिलेंगे 80-90 लाख
यह भी पढ़ें: Sting Operation: तो क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया के इस टेस्ट में पिछले साल हुई फिक्सिंग?
बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा , ‘चयनकर्ताओं की नियुक्ति आम सालाना बैठक में ही हो सकती है , जतिन और गगन सेवा नहीं देने के बावजूद नियमों के अनुसार इतनी ही सैलरी पा रहे हैं. देवांग और सरनदीप के साथ यह ठीक नहीं होगा क्योंकि वे देश से बाहर भी आते जाते रहते हैं.’ उम्मीद है अब मुख्य चयनकर्ता को करीब एक करोड़ रुपये मिलेंगे जबकि दो अन्य को 75 से 80 लाख रुपये के करीब हासिल होंगे. बीसीसीआई ने छह साल के अंतराल बाद घरेलू मैच रैफरियों, अंपायरों , स्कोरर और वीडियो विश्लेषकों की फीस भी दोगुनी करने का फैसला किया.
वीडियो: सुनील गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ
मैच रैफरियों को चार दिवसीय , तीन दिवसीय औरएक दिवसीय मैच के लिये 30,000 रुपये जबकि टी 20 मैचों के लिए 15,000 रूपये मिलेंगे. स्कोरर को अब मैच के दिन 10,000 रुपये जबकि टी 20 मैचों में 5,000 रुपये मिलेंगे. वीडियो विश्लेषकों को टी 20 मैचों के लिये 7,500 रुपये जबकि अन्य मैचों के लिये 15,000 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे. इस बीच तेलगांना क्रिकेट संघ ने भी सीओए से एसोसिएट सदस्यता की मांग की है क्योंकि हैदराबाद के पास मतदाता सदस्य के रूप में मुख्य सदस्यता हासिल है. (इनपुट: एजेंसी)