विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2022

Ind vs Ban: BCCI ने रोहित शर्मा के थंब इंजरी पर दी बड़ी अपडेट

रोहित (Rohit) एक्सपर्ट से सलाह के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं और अंतिम वनडे में नहीं खेल पाएंगे. आगामी टेस्ट सीरीज के लिए उनकी मौजूदगी पर फैसला बाद में लिया जाएगा.

Ind vs Ban: BCCI ने रोहित शर्मा के थंब इंजरी पर दी बड़ी अपडेट
टेस्ट सीरीज के लिए उनकी मौजूदगी पर फैसला बाद में लिया जाएगा.

Ind vs Ban: भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर 10 दिसंबर (शनिवार) को वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेगी, टीम इंडिया की कप्तानी के एल राहुल (Kl Rahul) संभालेंगे क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे वनडे मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद बांग्लादश के खिलाफ आखिरी वनडे से बाहर होने की खबर आ रही थी, जिसे लेकर अब बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान दूसरे ओवर में अंगूठे में चोट लग गई थी. बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया और ढाका के एक स्थानीय अस्पताल में उनका स्कैन किया गया. रोहित एक्सपर्ट से सलाह के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं और अंतिम वनडे में नहीं खेल पाएंगे. आगामी टेस्ट सीरीज के लिए उनकी मौजूदगी पर फैसला बाद में लिया जाएगा. वहीं तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने पहले वनडे के बाद पीठ में जकड़न की शिकायत की थी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया और उन्हें दूसरे वनडे से आराम की सलाह दी गई. कुलदीप को पीठ में जकड़न  का पता चला है और उन्हें श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है. साथी तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) को दूसरे वनडे के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया और वह श्रृंखला से भी बाहर हो गए. कुलदीप और दीपक दोनों अब अपनी चोटों के आगे के प्रबंधन के लिए एनसीए को रिपोर्ट करेंगे.

आल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने कुलदीप यादव को तीसरे और अंतिम वनडे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है.

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारत की टीम:

केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव

ये भी पढ़े-

Pak vs Eng: पाकिस्तान में इंग्लैंड टीम के होटल के बाहर गोलीबारी की खबर: रिपोर्ट

IND vs BAN: चोटिल अंगूठे के साथ रोहित शर्मा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com