
Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के शीर्ष अधिकारियों ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid India Coach) से मुख्य कोच के तौर पर उनकी भूमिका की संभावनाओं पर गहन बातचीत की है खबर है कि बीसीसीआई उनके कार्यकाल को आगे बढ़ाने को लेकर फैसला कर सकता है. दरअसल, रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई राहुल द्रविड़ के कार्यकाल को दो साल और बढ़ाना चाहता है. फिलहाल, BCCI चाहती है कि मुख्य कोच द्रविड़ साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान टीम का मार्गदर्शन करें. बता दें कि द्रविड़ की कोचिंग में भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) और वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) दोनों में उपविजेता रहा, का पिछले दो सालों से राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने शानदार परफॉर्मेंस किया था.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पिछले सप्ताह द्रविड़ से चर्चा की है. जाहिर है, नए अनुबंध की बारीकियों पर अभी काम किया जाना बाकी है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, "बीसीसीआई चाहता है कि द्रविड़ टेस्ट टीम के साथ साउथ अफ्रीका जाएं" बता दें कि भारत के मुख्य कोच के तौर पर द्रविड़ का दो साल का अनुबंध हाल में वर्ल्ड कप फाइनल के दिन ही समाप्त हो गया था, तब से द्रविड़ के भविष्य पर लगातार बहस चल रही है.
यह भी पढ़ें: '"220 रन का बचाव करने के लिए गेंदबाजों को.." ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने बताया कहां हुई गलती
बता दें कि मीडिया में पहले खबर आई थी कि राहुल द्रविड़ अब आगे अपने कार्यकाल को बढ़ाने को लेकर इच्छुक नहीं हैं लेकिन अब जो बात सामने आ रही है उसे देखकर ऐसा माना जा सकता है कि द्रविड़ का कार्यकाल आगे बढ़ सकता है. इस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ टी-20 सीरीज खेल रही है.
टी-20 सीरीज के दौरान वीवीएस लक्ष्मण कोचिंग की भूमिका में हैं. दरअसल, लक्ष्मण को भारत का अगला कोच माना जा रहा था लेकिन अब जो डेवलवमेंट सामने आई है उससे लग रहा है कि द्रविड़ ही भारत के कोचिंग पद पर कायम रह सकत े हैं. वहीं, दूसरी ओर द्रविड़ ने अभी तक इस मामले में कुछ नहीं कहा है. खबर ये थी कि द्रविड़ आईपीएल में आरसीबी की टीम के लिए बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभा सकते हैं.
अब ये देखना है कि द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ेगा या नहीं. वहीं, द्रविड़ का कार्यकाल अगले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए एक साल के लिए बढ़ाया जाएगा या फिर 2015 चैंपियंस ट्रॉफी तक बढ़ेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं