
Rahul Dravid could be appointed as LSG mentor: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया और इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने विश्व कप के लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम फाइनल मुकाबला नहीं जीत पाई. भारत के वनडे विश्व कप 2023 अभियान के खत्म होने के साथ ही राहुल द्रविड़ का बतौर कोच कार्यकाल भी समाप्त हुआ. वहीं अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि राहुल द्रविड़ आगे भी टीम इंडिया के कोच बने रहते हैं या नहीं. हालांकि, इस बीच राहुल द्रविड़ को लेकर कुछ जानकारी भी सामने आई हैं. बीते दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया था कि राहुल और आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी के बीच बतौर कोच दो साल का करार को लेकर बातचीत हो रही है. वहीं अब इस मामले में पूरी जानकारी सामने आई है.
दैनिक जागरण ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि राहुल द्रविड़ लखनऊ फ्रेंचाइजी के साथ बातचीत कर रहे हैं. बता दें, राहुल द्रविड़ आईपीएल में किसी टीम को अपनी सेवाएं देंगे या नहीं यह इस पर निर्भर करता है कि बीसीसीआई उन्हें कोच बने रहने के लिए मना पाता है या नहीं. राहुल द्रविड़ अगर बीसीसीआई के साथ अपने कार्यकाल को बढ़ाते हैं तो वह आईपीएल में अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे. माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ जुड़े नहीं रहना चाहते हैं. विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ से कोच पद पर बने रहने को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसका राहुल द्रविड़ ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया था.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले ही ऑफ-सीजन के दौरान अपने मुख्य कोच को बदल दिया था. फ्रेंचाइजी ने एंडी फ्लावर की जगह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और कोच जस्टिन लैंगर को नियुक्त किया था. वहीं आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले गौतम गंभीर ने फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ दिया है और वो कोलकाता नाइट राइडर्स वापस चले गए हैं. ऐसे में लखनऊ मेंटर की तलाश में हैं. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स भी राहुल द्रविड़ की सेवाएं लेना चाहती हैं. राहुल बतौर खिलाड़ी राजस्थान के लिए खेल चुके हैं.
वहीं अगर राहुल द्रविड़ भारतीय टीम का कोच बनने से इंकार कर देते हैं तो ऐसी स्थिति में एनसीए के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण मुख्य कोच पद के लिए प्रमुख दावेदार होंगे. वीवीएस लक्ष्मण की अगुवाई में टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेल रही है. इसके अलावा लक्ष्मण इससे पहले भी कई मौकों पर राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में टीम इंडिया को बतौर मुख्य कोच अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: यजुवेंद्र चहल के पोस्ट ने मचाई 'खलबली', पत्नी धनश्री ने दिया ऐसा रिएक्शन, टीम में नहीं मिली है जगह
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के लिए करोड़ो रुपये खर्च करने को तैयार है मुंबई इंडियंस, करना पड़ेगा कई खिलाड़ियों को रिलीज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं