विज्ञापन
This Article is From May 28, 2013

निहित स्वार्थ के कारण श्रीनिवासन के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा बीसीसीआई

निहित स्वार्थ के कारण श्रीनिवासन के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा बीसीसीआई
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में जेटली विरोधी गुट के सदस्य आजाद ने कहा, ‘‘वे (बीसीसीआई) श्रीनिवासन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहते। उन्हें लगता है कि अगर वे उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे तो आम सभा की अगली बैठक में उन्हें उसके समर्थकों से 10 से 15
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: बीसीसीआई उपाध्यक्ष अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए क्रिकेट से राजनेता बने कीर्ति आजाद ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड में शामिल लोग अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहते क्योंकि कोई इस हाई प्रोफाइल खेल संस्था का अगला अध्यक्ष बनना चाहता है।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में जेटली विरोधी गुट के सदस्य आजाद ने कहा, ‘‘वे (बीसीसीआई) श्रीनिवासन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहते। उन्हें लगता है कि अगर वे उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे तो आम सभा की अगली बैठक में उन्हें उसके समर्थकों से 10 से 15 वोट नहीं मिलेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे गांधीजी के तीन बंदरों की तरह काम करते हैं। वे सभी इसमें शामिल हैं। चोर-चोर मौसेरे भाई। मौजूदा स्थिति यही है।’’ डीडीसीए प्रमुख जेटली बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल हैं जब अगले साल श्रीनिवासन का कार्यकाल खत्म होगा। रोटेशन नीति के अनुसार अगला अध्यक्ष उत्तर क्षेत्र का प्रतिनिधि होगा।

आजाद ने कहा, ‘‘मैं क्यों कहूं कि श्रीनिवासन को इस्तीफा देना चाहिए या नहीं। पहले मैं यह जानना चाहता हूं कि बीसीसीआई में शामिल वे लोग जो उच्च नैतिकता और सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा की बात करते हैं वे क्या सोचते हैं। वे श्रीनिवासन के बारे में क्या सोचते हैं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीसीसीआई, एन श्रीनिवासन, कीर्ति आजाद, अरुण जेटली, BCCI, N Srinivasan, Kirti Azad, Arun Jaitley
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com