भारत की ड्रीम टीम के लिए करिये वोट, 500वें टेस्‍ट के मौके पर BCCI ने की पहल...

भारत की ड्रीम टीम के लिए करिये वोट, 500वें टेस्‍ट के मौके पर BCCI ने की पहल...

बीसीसीआई अध्‍यक्ष अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)

खास बातें

  • भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच पहला टेस्‍ट 22 सितंबर से होगा
  • सवालों का जवाब दे ड्रीम टीम के लिए वोट कर सकेंगे क्रिकेटप्रेमी
  • अब तक एक लाख क्रिकेटप्रेमी कर चुके हैं वोटिंग
नई दिल्ली.:

भारत के आगामी 500वें क्रिकेट टेस्ट के मौके पर प्रशंसकों को इस मैच से जोड़ने के लिए बीसीसीआई ने ‘ड्रीम टीम’ पहल लांच की है. कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 सितंबर से तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा जो टीम इंडिया का 500वां टेस्ट मैच होगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से की गई इस पहल के तहत दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी भारतीय टीम के फेसबुक पेज- डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.फेसबुक.काम:स्लैश:इंडियनक्रिकेटटीम पर सवालों का जवाब देकर भारत की ‘ड्रीम टीम’ के लिए वोट कर सकेंगे.

बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने इस पहल के संदर्भ में कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना है कि खेल का दिल प्रशंसक होते हैं और 500वें टेस्ट के ऐतिहासिक लम्हें का जश्न मनाने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि प्रशंसकों को अपनी ‘ड्रीम टीम’ के लिए वोटिंग का मौका मिले. मुझे खुशी है कि एक लाख क्रिकेट प्रशंसक पहले ही ड्रीम टीम में शीर्ष क्रम चुनने के लिए वोटिंग कर चुके हैं और उम्मीद करता हूं कि आगामी दिनों में इस संख्या में कई गुना इजाफा होगा.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com