
अनुराग ठाकुर की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
अगले साल भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में युवा खिलाड़ियों पर ज़ोर रहेगा और उनकी फ़िटनेस पर काफ़ी ज़ोर दिया जाएगा। सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा है कि फ़िटनेस को लेकर एक बेंचमार्क होना चाहिए, एक स्टैंडर्ड होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि युवा खिलाड़ियों को फ़िटनेस के लिए काम करना शुरू कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक बार खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए चुने जाने के क़रीब होते हैं तो उन्हें फ़िटनेस के स्तर का पता होना चाहिए।
सचिव अनुराग ठाकुर का यह बयान यह इशारा भी है कि टी-20 वर्ल्ड कप में युवा खिलाड़ियों को तवज्जो दी जा सकती है। ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह बनाने की चुनौती ज़रूर बढ़ सकती है।
अगले साल मार्च-अप्रैल में भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बीसीसीआई ने कहा है कि मेगा टूर्नामेंट का आयोजन अच्छी योजना के मुताबिक होगा। बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने बताया कि टूर्नामेंट के सभी आठ वेन्यू, यानी स्टेडियमों को लेकर योजना बनाई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार फ़ैन्स का और शारीरिक रूप से अक्षम फ़ैन्स का ख़ास ख़्याल रखा जाएगा।
सचिव अनुराग ठाकुर का यह बयान यह इशारा भी है कि टी-20 वर्ल्ड कप में युवा खिलाड़ियों को तवज्जो दी जा सकती है। ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह बनाने की चुनौती ज़रूर बढ़ सकती है।
अगले साल मार्च-अप्रैल में भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बीसीसीआई ने कहा है कि मेगा टूर्नामेंट का आयोजन अच्छी योजना के मुताबिक होगा। बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने बताया कि टूर्नामेंट के सभी आठ वेन्यू, यानी स्टेडियमों को लेकर योजना बनाई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार फ़ैन्स का और शारीरिक रूप से अक्षम फ़ैन्स का ख़ास ख़्याल रखा जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीसीसीआई, टी-20 वर्ल्ड कप, अनुराग ठाकुर, खिलाड़ियों की फिटनेस, BCCI, T-20 World Cup, Anurag Thakur, Highest Fitness Standards