
पिछले दिनों विराट कोहली (Virat Kohli) ने महेंद्र सिंह धोनी (MD Dhoni) को लेकर ट्वीट ने जो तूफान मचाया, उसे लेकर खुद भारतीय कप्तान ने सबक लिया है! लेकिन इसके बावूजद भी धोनी के खेलने और न खेलने को लेकर चर्चा अभी खत्म नहीं हुई है. चर्चा हो रही है कि धोनी को अब अलग हो जाना चाहिए, तो कुछ कह रहे हैं उन्हें खेलना जारी रखना चाहिए. बहरहाल, अब चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) ने पूर्व भारतीय कप्तान के अपनी टीम से जुड़े भविष्य को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. और उम्मीद है इसके बाद धोनी को लेकर तमाम कयास व चर्चा बंद हो जानी चाहिए.
Sri N.Srinivasan, Former Chairman,
— TNCA (@TNCACricket) September 16, 2019
International Cricket Council , Vice Chairman & Managing Director,
India Cements Ltd., inaugurated the The C.D.C.A- Sri Ramakrishna Institutions Turf Grounds and Pavilion in Coimbatore on Sunday. pic.twitter.com/24TUHSTdYP
यह भी पढ़ें: एशेज में Steve Smith यह कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने
श्रीनिवासन ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि मैं सिर्फ एक ही बात कह सकता हूं. और वह यह कि सिर्फ एमएस धोनी अगले सेशन में टीम के कप्तान होंगे. मतलब एक बात तो पूरी तरह साफ हो गई कि कम से कम अगले आईपीएल सेशन तक तो सक्रिय तौर पर क्रिकेट खेलने जा रहे हैं. ध्यान दिला दें कि जब से साल 2008 से आईपीएल शुरू हुआ, तभी से धोनी चेन्नई की कमान संभाल रहे हैं. धोनी अपने नेतृत्व मे चेन्नई को तीन आईपीएल खिताब दिला चुके हैं.
यह भी पढ़ें: इन वजहों से Nayan Mongia को नहीं भाया Rohit Sharma का टेस्ट टीम में चयन
स्पॉट-फिक्सिंग मामले में प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी करने पर चेन्नई का प्रदर्शन और भी शानदार रहा है. साल 2018 में चेन्नई ने तीसरी बार खिताब जीता, तो वहीं साल 2019 में चेन्नई की टीम फाइनल में मुंबई से सिर्फ दो रन से हारकर खिताब से चूक गई.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.
कुल मिलाकर अब धोनी के चाहने वालों को तमाम कयासों और चर्चाओं पर विराम लगा देना चाहिए क्योंकि एन श्रीनिवासन से ज्यादा विश्वस्त बयान शायद ही किसी और का हो. खुश हो चाहिए कि अगले आईपीएल में भी आपको धोनी के चौके-छक्के देखने को मिलेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं