विज्ञापन
This Article is From May 29, 2013

श्रीनिवासन का अड़ियल रुख बरकरार, कहा, इस्तीफा नहीं दूंगा

नई दिल्ली: बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने इस्तीफे की मांगों को एक बार फिर सिरे से खारिज कर दिया है। बोर्ड के उपाध्यक्ष और आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला के आज के बयान पर श्रीनिवासन ने कहा कि शुक्ला ने वही दोहराया है, जो मैंने रविवार को कहा था कि मैं जांच प्रक्रिया से दूर रहूंगा। श्रीनिवासन ने यह भी कहा कि बीसीसीआई के जांच आयोग के पास प्रतिबंध और सजा का अधिकार है।

श्रीनिवासन ने कहा, मैंने राजीव शुक्ला का इंटरव्यू देखा। उन्होंने कहा है कि आयोग नियुक्त कर दिया है और मुझे खुद को इस प्रक्रिया से दूर रखना चाहिए, जैसा कि मैंने कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था।

उन्होंने कहा, मैंने कोलकाता में कहा था कि मेरा आयोग से कुछ लेना-देना नहीं है, जिसमें नियुक्तियां, इसके संदर्भ में शर्तें और इसका फैसला शामिल है। शुक्ला ने सिर्फ इसी का दोहराव किया है, इसलिए इसमें कुछ भी नया नहीं है।

इससे पहले, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण को लेकर राजीव शुक्ला ने बोर्ड के सदस्य अरुण जेटली से मुलाकात के बाद कहा था कि श्रीनिवासन को मामले की जांच पूरी होने तक उस प्रक्रिया से बिल्कुल दूर रहना चाहिए। शुक्ला ने कहा, हमें बोर्ड की छवि की चिंता है।

शुक्ला ने कहा कि जेटली के साथ सारे मु्द्दों पर बात की गई है और मामले की जांच के लिए गठित आयोग में बीसीसीआई का सिर्फ एक सदस्य है। उन्होंने यह भी कहा कि जांच की पूरी प्रक्रिया से श्रीनिवासन को खुद को अलग रखना चाहिए। शुक्ला के मुताबिक, हमने उन्हें सुझाव दिया है, लेकिन इसे मानना या न मानना श्रीनिवासन पर निर्भर करता है। उन्होंने यह भी कहा कि जांच आयोग की सिफारिशें बीसीसीआई को भेजे जाने की कोई जरूरत नहीं है और उन्हें सीधे लागू किया जाना चाहिए।

बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरोध की आवाज उठाने के बाद शुक्ला और जेटली ने भी उनके सुर में सुर मिलाते हुए भारतीय क्रिकेट की छवि की खातिर श्रीनिवासन पर बोर्ड से दूर रहने के लिए दबाव बढ़ा दिया है। इससे संकेत जा रहे हैं कि बोर्ड के अहम सदस्यों ने अपना रुख कड़ा कर दिया है, जिसमें कई सक्रिय राजनेता भी शामिल हैं और वे अन्य लोगों को भी इस तरह की मांग के लिए राजी कर सकते हैं।

शुक्ला ने जेटली के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, वह निर्वाचित अध्यक्ष हैं। हमारा यह नजरिया है कि यह अच्छा होगा कि वह प्रक्रिया से दूर रहें। जेटली का भी यही मानना है। हमने यह सुझाव दिया है और इस मुद्दे पर फैसला उन्हें करना है।

शुक्ला ने कहा, उन्होंने (श्रीनिवासन ने) हमें कहा है कि उनकी कोई गलती नहीं है और उन्हें सजा क्यों दी जा रही है। इस प्रकरण का खुलासा होने के बाद से ही श्रीनिवासन ने अड़ियल रुख अपनाते हुए पद छोड़ने से इनकार कर दिया है और साथ ही जोर देकर कहा है कि उनका इस्तीफा सिर्फ उनके पीछे पड़ी मीडिया मांग रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, एन श्रीनिवासन, श्रीनिवासन का इस्तीफा, राजीव शुक्ला, अरुण जेटली, गुरुनाथ मय्यप्पन, IPL Spot Fixing, N Srinivasan, Rajiv Shukla, Arun Jaitley