विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2016

इस घरेलू सत्र में गुलाबी गेंद से टेस्ट नहीं होगा: अनुराग ठाकुर

इस घरेलू सत्र में गुलाबी गेंद से टेस्ट नहीं होगा: अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर (फाइल फ़ोटो)
नई दिल्ली: बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने आज कहा कि इस घरेलू सत्र में गुलाबी गेंद टेस्ट क्रिकेट में इस्तेमाल नहीं की जाएगी. इस बयान से ठाकुर ने भारत के इस लंबे घरेलू सत्र में पहले दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी की अटकलों पर भी विराम लगा दिया.

भारतीय टीम इस घरेलू सत्र में 13 टेस्ट मैच खेलेगी जो फरवरी-मार्च तक चलेंगे. उन्हें लगता है कि बीसीसीआई को टेस्ट में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल करने पर फैसला करने से पहले दलीप ट्रॉफी की तरह और प्रयोगों की जरूरत है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही यह शुरू कर चुकी है.

ठाकुर ने कहा, "गुलाबी गेंद के बारे में कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी. जहां तक दलीप ट्रॉफी में दूधिया रोशनी में इसके आयोजन का संबंध है तो यह काफी सफल रहा. लेकिन आपको फैसला करने से पहले पूर्ण परिदृश्य में देखना होगा."

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमें अंतिम निर्णय लेने से पहले कई क्षेत्रों को देखना होगा. मैं फैसला करने से पहले वैज्ञानिक तरीके से विस्तृत जानकारी लेना चाहूंगा. लेकिन अभी हम इस सत्र में गुलाबी गेंद को लागू करने के लिए तैयार नहीं हैं."

गुलाबी गेंद का इस्तेमाल न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में होना था लेकिन इस फैसले ने उन अटकलों को समाप्त कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज में ऐसा हो सकता था. घरेलू टीम बांग्लादेश के खिलाफ भी एक टेस्ट मैच खेलेगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, अनुराग ठाकुर, टेस्ट क्रिकेट में गुलाबी गेंद, गुलाबी गेंद टेस्ट क्रिकेट, भारत में गुलाबी गेंद, दिन-रात्रि टेस्ट, बीसीसीआई, दलीप ट्रॉफी और गुलाबी गेंद, भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज, BCCI President Anurag Thakur, Pink Ball In Test Match, Anurag Thakur, Duleep Trophy, Sachin Tendulkar On Pink Ball, Domestic Seasons
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com