विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2012

तेज गेंदबाजों को कपिल देव से ट्रेनिंग दिलाना चाहता है बंगाल क्रिकेट संघ

तेज गेंदबाजों को कपिल देव से ट्रेनिंग दिलाना चाहता है बंगाल क्रिकेट संघ
कोलकाता: टीम इंडिया को वर्ष 1983 में पहली बार क्रिकेट वर्ल्डकप जिताने वाले कप्तान कपिल देव की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से सुलह हो जाने के बाद अब बंगाल क्रिकेट संघ ने अपने गेंदबाजों को ट्रेनिंग दिलवाने के लिए उनकी सेवाएं लेने का मन बना लिया है।

बंगाल क्रिकेट संघ के हाल ही में हुए चुनावों में भारी मतों से जीतकर अध्यक्ष पद पर पहुंचे जगमोहन डालमिया ने कहा है कि वह चाहते हैं कि कपिल देव बंगाल के तेज गेंदबाजों को ट्रेनिंग दें।

डालमिया ने बताया कि उन्होंने विश्व के सर्वकालिक बेहतरीन ऑल-राउंडरों में गिने जाने वाले कपिल देव से इस सिलसिले में बात भी की है, और इस बारे में जल्द ही कोई फैसला ले लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विद्रोही लीग आईसीएल से जुड़े रहने तक किसी को भी कपिल की याद नहीं आई थी, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की बीसीसीआई से सुलह हो जाने के बाद राज्य का क्रिकेट संघ उनकी सेवाएं लेने के लिए आगे आ रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kapil Dev, कपिल देव, Jagmohan Dalmiya, जगमोहन डालमिया, CAB, Cricket Association Bengal, Bengal Cricket Team, बंगाल क्रिकेट संघ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com