विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2018

वडोदरा की मुंबई पर शानदार जीत में दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या चमके

पश्चिम क्षेत्र सैयद मुश्ताक अली टी20 लीग के शुरुआती मैच में वडोदरा ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई को 13 रन से शिकस्त दी.

वडोदरा की मुंबई पर शानदार जीत में दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या चमके
दीपक हुड्डा ने मैच में 66 रन की धमाकेदार पारी खेली (फाइल फोटो)
राजकोट: पश्चिम क्षेत्र सैयद मुश्ताक अली टी20 लीग के शुरुआती मैच में वडोदरा ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई को 13 रन से शिकस्त दी. एससीए स्टेडियम में वडोदरा ने सत्र के शुरू में रणजी ट्रॉफी ग्रुप लीग मुकाबले में मुंबई के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया था. टीम ने एक बार फिर साबित किया कि खेल के छोटे प्रारूप में भी वह बेहतरीन है. वडोदरा ने विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज उरविल पटेल (29 गेंद में 50 रन) और कप्तान दीपक हुड्डा (39 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के से 66 रन) के अर्धशतकों की बदौलत तीन विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इनके अलावा क्रुणाल पंड्या ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से 26 गेंद में नाबाद 44 रन की पारी खेली.धवल कुलकर्णी (29 रन देकर एक विकेट झटका) को छोड़कर मुंबई के गेंदबाज काफी मंहगे साबित हुए जिसमें मध्यम गति के शारदुल ठाकुर ने अपने चार ओवर में 47 रन लुटाएइसके जवाब में मुंबई की टीम आठ विकेट पर 197 रन ही बना सकी जिसमें सिद्धेश लाड ने 51 गेंद में 82 रन की पारी खेली जिसमें चार छक्के और छह चौके शामिल थे.

वीडियो: पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा से खास बातचीत अतीत सेठ और लुकमान मेरीवाला ने रणजी मैच में मुंबई के बल्लेबाजों को परेशानी में डाला था, ये दोनों फिर वडोदरा के लिये अहम साबित हुए. अतीत ने लैड समेत 31 रन देकर तीन विकेट अपने नाम कर अच्छा प्रदर्शन किया जबकि मेरीवाला ने 29 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए. वडोदरा को इस जीत से चार अंक मिले.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: