
डेविड वार्नर 170 गेंद में चार चौकों की मदद से 88 रन बनाकर नाबाद हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 225 रन
वार्नर, हैंड्सकोंव के अलावा स्मिथ ने भी बनाया अर्धशतक
बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में बनाए हैं 305 रन
यह भी पढ़ें : लियोन ने किया ऐसा कारनामा जो टेस्ट क्रिकेट में पहले कभी नहीं हुआ
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने दूसरे ओवर में ही मैट रेनशा (4) का विकेट गंवा दिया. मुस्तफिजुर रहमान (45 रन पर एक विकेट) की गेंद पर विकेटकीपर मुशफिकुर रहमान ने रैनशा शानदार कैच लपका. इसके बाद वार्नर ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर पारी को संभाला. स्मिथ ने मेहदी हसन मिराज की गेंद पर एक रन के साथ 81 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.हालांकि वे इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर ताइजुल इस्लाम (50 रन पर एक विकेट) की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए. उन्होंने 94 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके मारे.
यह भी पढ़ें :बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास
इसके बाद वार्नर और हैंड्सकोंब ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने चाय तक टीम का स्कोर दो विकेट पर 111 रन तक पहुंचा दिया. शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी करने वाले वार्नर ने हैंड्सकोंब के साथ मिलकर अंतिम सत्र में 114 रन जोड़े और इस दौरान मेजबान गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा. वार्नर ने शाकिब अल हसन की गेंद पर एक रन के साथ 98 गेंद में अपना 25वां अर्धशतक पूरा किया जो उनका चौथा सबसे धीमा अर्धशतक है. हालांकि वे 52 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब ताइजुल की गेंद पर शार्ट लेग पर मोमिनुल हक ने उनका कैच टपका दिया.
वीडियो : टीम इंडिया ने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ किया 'क्लीन स्वीप'
पीटर हैंड्सकोंब ने भी इसके बाद मुस्तफिजुर की गेंद पर एक रन के साथ 74 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले सुबह बांग्लादेश की टीम छह विकेट पर 253 रन से आगे खेलने उतरी और 52 रन जोड़कर उसने अपने बाकी चार विकेट भी गंवा दिए. ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 94 रन देकर सात विकेट चटकाए जिसमें कल के नाबाद बल्लेबाज और कप्तान मुशफिकुर रहीम का विकेट भी शामिल है जिन्होंने 68 रन की पारी खेली. वह अपने कल के स्कोर में छह रन ही जोड़ सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं