विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2015

बांग्लादेश-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट का चौथा दिन बारिश की भेंट चढ़ा

बांग्लादेश-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट का चौथा दिन बारिश की भेंट चढ़ा
चटगांव (बांग्लादेश): बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच अधिकारियों ने जाहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में स्थानीय समयानुसार एक बजकर 25 मिनट पर दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया।

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 248 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 326 रन का स्कोर खड़ा किया था। तीसरे दिन जब दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 61 रन बना लिए थे तब खराब रोशनी के कारण 24.5 ओवर पहले खेल रोकना पड़ा।

सलामी बल्लेबाज स्टियान वॉन जिल 33, जबकि डीन एल्गर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। बांग्लादेश की बढ़त अब सिर्फ 17 रन की है। दो मैचों की शृंखला का दूसरा और अंतिम टेस्ट ढाका में 30 जुलाई से 3 अगस्त तक खेल जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, चटगांव टेस्ट, क्रिकेट, Bangladesh, South Africa, Chittagong Test, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com