विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2014

बांग्लादेश बनाम भारत : बारिश के कारण खेल रुका

मीरपुर:

भारत और मेजबान बांग्लादेश के बीच तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच बारिश के कारण रोक दिया गया है। यह मैच शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है।

खेल रोके जाने तक भारत ने 5.2 ओवरों में एक विकेट खोकर 14 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा 18 गेंदों पर छह रन बनाकर जबकि चेतेश्वर पुजारा 13 गेंदों में तीन रन बनकर क्रिज पर डटे हुए हैं। उथप्पा के साथ पारी की शुरुआत करने आए अजिंक्या रहाणे भारतीय पारी की दूसरी गेंद पर ही बिना खाता खोले आउट हो गए।

इससे पहले बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच भारत जीत चुका है और सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश बनाम भारत, दूसरा वनडे, भारतीय टीम, Bangladesh Vs India, Indian Team, 2nd ODI