बांग्लादेश अपने 100वें टेस्ट मैच में जीत हासिल करने वाला चौथ देश बन गया है.
कोलंबो:
बांग्लादेश ने अपने 100वें टेस्ट मैच में श्रीलंका को उसी के घर में चार विकेट से मात देते हुए इतिहास रचा है. बांग्लादेश को चौथी पारी में जीतने के लिए 191 रनों की जरूरत थी जिसे उसने मैच के पांचवें दिन तमीम इकबाल के 82 रनों की बदौलत छह विकेट खोकर हासिल करते हुए श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की.
बांग्लादेश अपने 100वें टेस्ट मैच में जीत हासिल करने वाला चौथ देश बन गया है. यह कारनामा उसके अलावा आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज ने किया है.
मेजबान टीम ने चौथे दिन का अंत आठ विकेट के नुकसान पर 268 के स्कोर के साथ किया था. मैच के आखिरी दिन श्रीलंका ने अपने खाते में 51 रन और जोड़े. बांग्लादेश ने उसकी दूसरी पारी का अंत 319 रनों पर किया.
छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश दो लगातार झटकों से परेशानी में आ गई थी. 22 के कुल स्कोर पर रंगाना हेराथ और ने दिलरुवन परेरा ने क्रमश: सौम्य सरकार (22) और इमरुल कायस (0) के विकेट लेकर उसे सकते में डाल दिया था. लेकिन इकबाल ने सब्बीर रहमान (41) के साथ तीसरे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया.
मैन ऑफ द मैच इकबाल 131 के कुल स्कोर पर आउट हुए. रहमान भी 143 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए. पहली पारी में शतक लगाने वाले शाकिब अल हसन ने 15 और मोसादेक हुसैन ने 13 रनों का योगदान दिया. कप्तान मुश्फीकुर रहीम (नाबाद 22) और मेहेदी हसन मिराज (नाबाद 2) ने बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत दिलाई.
सबसे कम समय में बांग्लादेश ने खेला 100 टेस्ट
बांग्लादेश ने सबसे कम अवधि (16 साल 4 महीने 6 दिन) में 100 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया. यह टेस्ट मैच खेलने वाले सभी 10 देशों में सबसे कम अवधि है. बांग्लादेश ने अपना पहला टेस्ट ढाका में 10 से 13 नवंबर 2000 तक खेला था. उसने अपना 100वां टेस्ट कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 15 से 19 मार्च 2017 तक खेला.
भारत, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीमें भी इस कीर्तिमान को नहीं बना पाई थी. भारत इस मंजिल तक 35 वर्ष 19 दिनों में पहुंचा जबकि ऑस्ट्रेलिया को वहां तक पहुंचने में 35 वर्ष 2 महीने 13 दिन लगे. अब यदि भविष्य में किसी नए देश को टेस्ट का दर्जा मिलेगा तो भी वह इतनी कम अवधि में 100 टेस्ट मैच खेल पाएगा इसकी संभावना कम ही है.
सबसे ज्यादा समय दक्षिण अफ्रीका को लगा : 100 टेस्ट मैचों की उपलब्धि तक पहुंचने में सबसे ज्यादा समय दक्षिण अफ्रीका को लगा. द. अफ्रीका इस मंजिल तक 59 साल 11 महीने 22 दिनों में पहुंचा.
100वां टेस्ट जीतने वाला चौथा देश: बांग्लादेश अपना 100वां टेस्ट जीतने वाला चौथा देश बना. इससे पहले यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया (वि. दक्षिण अफ्रीका), वेस्टइंडीज (वि. ऑस्ट्रेलिया) और पाकिस्तान (वि. ऑस्ट्रेलिया) हासिल कर चुके है.
100 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा जीत वेस्टइंडीज के नाम: सभी 10 टेस्ट खेलने वाले देश इस मंजिल तक पहुंच चुके हैं. वैसे अपने शुरुआती 100 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम पर है. वेस्टइंडीज ने अपने पहले 100 मैचों में 45 में जीत दर्ज की जबकि 38 में हार मिली. उसके 17 मैच ड्रॉ रहे.
सबसे ज्यादा हार बांग्लादेश के नाम: अपने शुरुआती 100 टेस्ट मैचों में बांग्लादेश सबसे ज्यादा 76 टेस्ट हारा. उसने 9 मैच जीते जबकि 15 मैच ड्रॉ रहे.
सबसे कम जीत : न्यूजीलैंड ने इस दौरान सबसे कम 7 टेस्ट मैच जीते. उसे 46 मैचों में हार मिली जबकि उसके 47 मैच ड्रॉ रहे.
सबसे कम हार पाकिस्तान के नाम : अपने शुरुआती 100 मैचों में सबसे कम हार पाकिस्तान को मिली, उसने इस दौरान 26 मैच गंवाए. उसे 19 जीत मिली जबकि 55 मैच ड्रॉ रहे.
बांग्लादेश अपने 100वें टेस्ट मैच में जीत हासिल करने वाला चौथ देश बन गया है. यह कारनामा उसके अलावा आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज ने किया है.
मेजबान टीम ने चौथे दिन का अंत आठ विकेट के नुकसान पर 268 के स्कोर के साथ किया था. मैच के आखिरी दिन श्रीलंका ने अपने खाते में 51 रन और जोड़े. बांग्लादेश ने उसकी दूसरी पारी का अंत 319 रनों पर किया.
छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश दो लगातार झटकों से परेशानी में आ गई थी. 22 के कुल स्कोर पर रंगाना हेराथ और ने दिलरुवन परेरा ने क्रमश: सौम्य सरकार (22) और इमरुल कायस (0) के विकेट लेकर उसे सकते में डाल दिया था. लेकिन इकबाल ने सब्बीर रहमान (41) के साथ तीसरे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया.
मैन ऑफ द मैच इकबाल 131 के कुल स्कोर पर आउट हुए. रहमान भी 143 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए. पहली पारी में शतक लगाने वाले शाकिब अल हसन ने 15 और मोसादेक हुसैन ने 13 रनों का योगदान दिया. कप्तान मुश्फीकुर रहीम (नाबाद 22) और मेहेदी हसन मिराज (नाबाद 2) ने बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत दिलाई.
सबसे कम समय में बांग्लादेश ने खेला 100 टेस्ट
बांग्लादेश ने सबसे कम अवधि (16 साल 4 महीने 6 दिन) में 100 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया. यह टेस्ट मैच खेलने वाले सभी 10 देशों में सबसे कम अवधि है. बांग्लादेश ने अपना पहला टेस्ट ढाका में 10 से 13 नवंबर 2000 तक खेला था. उसने अपना 100वां टेस्ट कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 15 से 19 मार्च 2017 तक खेला.
भारत, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीमें भी इस कीर्तिमान को नहीं बना पाई थी. भारत इस मंजिल तक 35 वर्ष 19 दिनों में पहुंचा जबकि ऑस्ट्रेलिया को वहां तक पहुंचने में 35 वर्ष 2 महीने 13 दिन लगे. अब यदि भविष्य में किसी नए देश को टेस्ट का दर्जा मिलेगा तो भी वह इतनी कम अवधि में 100 टेस्ट मैच खेल पाएगा इसकी संभावना कम ही है.
सबसे ज्यादा समय दक्षिण अफ्रीका को लगा : 100 टेस्ट मैचों की उपलब्धि तक पहुंचने में सबसे ज्यादा समय दक्षिण अफ्रीका को लगा. द. अफ्रीका इस मंजिल तक 59 साल 11 महीने 22 दिनों में पहुंचा.
100वां टेस्ट जीतने वाला चौथा देश: बांग्लादेश अपना 100वां टेस्ट जीतने वाला चौथा देश बना. इससे पहले यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया (वि. दक्षिण अफ्रीका), वेस्टइंडीज (वि. ऑस्ट्रेलिया) और पाकिस्तान (वि. ऑस्ट्रेलिया) हासिल कर चुके है.
100 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा जीत वेस्टइंडीज के नाम: सभी 10 टेस्ट खेलने वाले देश इस मंजिल तक पहुंच चुके हैं. वैसे अपने शुरुआती 100 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम पर है. वेस्टइंडीज ने अपने पहले 100 मैचों में 45 में जीत दर्ज की जबकि 38 में हार मिली. उसके 17 मैच ड्रॉ रहे.
सबसे ज्यादा हार बांग्लादेश के नाम: अपने शुरुआती 100 टेस्ट मैचों में बांग्लादेश सबसे ज्यादा 76 टेस्ट हारा. उसने 9 मैच जीते जबकि 15 मैच ड्रॉ रहे.
सबसे कम जीत : न्यूजीलैंड ने इस दौरान सबसे कम 7 टेस्ट मैच जीते. उसे 46 मैचों में हार मिली जबकि उसके 47 मैच ड्रॉ रहे.
सबसे कम हार पाकिस्तान के नाम : अपने शुरुआती 100 मैचों में सबसे कम हार पाकिस्तान को मिली, उसने इस दौरान 26 मैच गंवाए. उसे 19 जीत मिली जबकि 55 मैच ड्रॉ रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bangladesh Vs Sri Lanka, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, बांग्लादेश 100वां टेस्ट, Bangladesh 100th Test, तमीम इकबाल, Tamim Iqbal