
शाकिब अल हसन के दोहरे शतक में 23 चौके, एक छक्का शामिल रहा (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्टंप्स तक बांग्लादेश का स्कोर सात विकेट पर 542 रन था
शाकिब ने बनाए 217 रन, रहीम ने खेली 157 रन की पारी
दोनों ने पांचवें विकेट के लिए की 359 रन की साझेदारी
मैच का पहला दिन बारिश के कारण बुरी तरह प्रभावित रहा था. बांग्लादेश ने आज सुबह अपने पहले दिन के स्कोर तीन विकेट पर 154 रन से आगे खेलना शुरू किया तो हर किसी को उम्मीद थी कि 300 रन के आसपास पहुंचते पहुंचते टीम के कदमों पर ब्रेक लग जाएगा. लेकिन शाकिब और रहीम के इरादे इससे जुदा थे. इन्होंने अपनी पारी से हर किसी को हैरान कर दिया. लंच तक मेहमान टीम ने महज मोमिनुल हक का विकेट गंवाया जो कि अपने कल के स्कोर में कोई रन जोड़ने के पहले आउट हो गए थे. लंच तक बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट खोकर 269 रन था और शाकिब 66 व रहीम 53 रन पर नाबाद थे.
दूसरे सेशन में भी इन दोनों की जोरदार बल्लेबाजी का क्रम जारी रहा. चाय के पहले इन दोनों ने अपने शतक पूरे किए. इस समय तक शाकिब 126 और रहीम 112 रन पर नाबाद थे. शाकिब का शतक 150 गेंदों पर और रहीम का शतक 179 गेंदों पर पूरा हुआ. इन दोनों की पारियों का अंत आखिरकार आखिरी सेशन में हुआ. इस दौरान शाकिब ने अपना दोहरा शतक 253 गेंदों पर 30 चौकों की मदद से पूरा किया. इन दोनों की साझेदारी का अंत तब हुआ जब रहीम 159 रन बनाने के बाद तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के शिकार बन गए. इसके बाद शाकिब 217 के निजी स्कोर पर वेगनर की गेंद पर आउट हुए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
NZvsBAN, Wellington Test, Shakib Al Hasan, Mushfiqur Rahim, Double Century, न्यूजीलैंड Vs बांग्लादेश, वेलिंगटन टेस्ट, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, दोहरा शतक