विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2016

अपने टेस्ट क्रिकेट पर मंडरा रहे संकट के खत्म होने से खुश हुआ बांग्लादेश

अपने टेस्ट क्रिकेट पर मंडरा रहे संकट के खत्म होने से खुश हुआ बांग्लादेश
बांग्लादेश टीम (फाइल फोटो)
ढाका: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की 2-टियर टेस्ट योजना को ठंडे बस्ते में डालने के फैसले से बांग्लादेश राहत में है. आईसीसी ने दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली के प्रस्ताव को थोड़े समय के लिए नजरअंदाज कर दिया है और इस पर बांग्लादेश को खुशी है कि इससे उसके टेस्ट क्रिकेट का भविष्य अनिश्चितता की ओर नहीं जाएगा.

वेबसाइट 'बीडीन्यूज डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, खेल की शासी निकाय ने आईसीसी की बुधवार को दुबई में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया.

रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीलंका, भारत, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे ने उस प्रस्ताव का विरोध किया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के क्रिकेट बोर्ड की ओर से समर्थन मिला था.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने उस प्रस्ताव का विरोध करने के लिए कदम उठाया, जिसमें यह सुझाव दिया गया था कि द्वि-स्तरीय श्रेणियों की टीमों में पहले स्तर में सात टीमें और दूसरे स्तर में पांच टीमें होनी चाहिए. इसके साथ ही दोनों स्तरों की टीमों के बीच संवर्धन और निर्वासन को भी माना जाना चाहिए.

आईसीसी के फैसले पर बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा, "यह सच में एक अच्छी खबर है. हम समझ रहे थे कि द्वि-स्तरीय टेस्ट योजना का प्रस्ताव सही नहीं है और इसलिए, हमने शुरुआत से ही इसका विरोध किया. आईसीसी की घोषणा से लग रहा है कि देश के टेस्ट क्रिकेट का भविष्य अनिश्चित की ओर नहीं जाएगा."

हसन का मानना है कि बीसीसीआई का इस प्रस्ताव के खिलाफ खड़े होना इसके खारिज होने के पीछे का मुख्य कारण था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टेस्ट क्रिकेट, टू-टियर टेस्ट योजना, टेस्ट मैच, बीसीसीआई, बांग्लादेश क्रिकेट, Test Cricket, Two-tier Test System, Test Match, BCCI, Bangladesh Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com