
- सिर्फ 4 रन से जीता बांग्लादेश
- तमीम इकबाल ने खेली 158 रन की पारी
- जिंबाब्वे के तिरिपानो को 28 गेंदों पर नाबाद 55 रन
बांग्लादेश ने मंगलवार को सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए बेहद रोमांचक दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को चार रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे के डोनाल्डी तिरिपानो और टिनोटेंडा मुटोम्बूजी की मेहनत पर पानी फिर गया जिन्होंने अपनी टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचा ही दिया था. बांग्लादेश द्वारा 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे ने एक समय अपने सात विकेट 41.5 ओवरों में 225 रनों पर गंवा दिए थे. यहां से इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया.
#2ndODI | RESULT: What a thrilling chase it was as @ZimCricketv (318-8 in 50 overs) were just so close to clinching a sensational victory to level the series thanks to Donald Tiripano's quickfire 55*, but @BCBtigers (322-8 in 50 overs) held on to win the match by 4 runs! #BANvZIM pic.twitter.com/cYAsokXdkO
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) March 3, 2020
यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या की वापसी की भूख देखिए, क्या 'गजब' की बमबारी की है!
आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी. टिनोटेंडा आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए. तिरिपानो ने तीसरी और चौथी गेंद पर छक्का लगा जिम्बाब्वे को जीत के और करीब पहुंचा दिया लेकिन आखिरी दो गेंदों पर वह छह रन नहीं बना सके और टीम मैच हार गई. इसी के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली. तिरिपानो 28 गेंदों पर 55 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में पांच छक्के और दो चौके मारे. टिनोटेंडो ने 21 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 34 रन बनाए.
#2ndODI | SENSATIONAL! Donald Tiripano nearly pulled off a Houdini act as he plundered a 28-ball 55 not out – his maiden ODI fifty – but that was too little too late as @BCBtigers edged @ZimCricketv by 4 runs. Congrats on the milestone and thanks for the thrill, Mulalo! #BANvZIM pic.twitter.com/bnwwqQyRnp
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) March 3, 2020
यह भी पढ़ें: Ban vs Zim ODI: तमीम इकबाल ने रच दिया इतिहास, कोई बांग्लादेशी बल्लेबाज नहीं कर सका
इन दोनों के अलावा सिकंदर रजा ने 66 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 57 गेंदों का सामना कर पांच चौके और दो छक्के लगाए. सलामी बल्लेबाज तिनाशा कामुनहुकाम्वे ने 70 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली जिनमें से पांच पर चौके और दो पर छक्के मारे. इससे पहले, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उसके लिए तमीम इकबाल ने बेहतरीन शतक जमाया. तमीम ने 136 गेंदों पर 158 रन बनाए। उनकी पारी में 20 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी.
मुश्फिकुर रहीम ने 50 गेंदों छह चौकों की सहायता से 55 रन बनाए. महामुदुल्लाह ने 41 और मोहम्मद मिथुन ने नाबाद 32 रनों का योगदान देते हुए टीम को 50 ओवरों में आठ विकेट पर 322 रनों के स्कोर तक पहुंचाया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं