विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2014

पाकिस्तानी गेंदबाज सईद अजमल का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध करार

दुबई:

पाकिस्तान के ऑफ स्पिन गेंदबाज सईद अजमल का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध करार दिया गया है।

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच गॉल में रविवार को समाप्त हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान अजमल के एक्शन के संदिग्ध होने के सम्बंध में रिपोर्ट की गई।

आईसीसी ने सोमवार को जारी बयान में कहा है कि अजमल को अब 21 दिनों के भीतर एक्शन की जांच करानी होगी।

मैच अधिकारियों ने पाकिस्तानी टीम मैनेजर को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा है कि अजमल की कई गेंदों को लेकर संदेह की स्थिति पैदा हो गई है। इन गेंदों को लेकर उनके एक्शन की जांच जरूरी हो गई है।

अजमल को 21 दिनों के भीतर आईसीसी के समक्ष अपने एक्शन की जांच करानी होगी लेकिन इस दौरान वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलना जारी रख सकते हैं।

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच 14 अगस्त से कोलम्बो में खेला जाना है। अजमल यह मैच खेल सकते हैं। श्रीलंका इस शृंखला में 1-0 से आगे है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com