ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जार्ज बेली ने रोहित शर्मा के शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन से प्रभावित होकर कहा कि वह निश्चित रूप से ऐसे खिलाड़ी हैं जो सचिन तेंदुलकर के इस महीने के अंत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास से खाली हुए स्थान की जगह ले सकते हैं।
रोहित ने बीती रात विजयी दोहरा शतक लगाया जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शृंखला के निर्णायक वन-डे में 57 रन की जीत दर्ज कर सीरीज पर 3-2 से कब्जा किया।
बेली ने यहां मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘यह अद्भुत पारी थी। उसके लिए शृंखला शानदार रही। वह निश्चित रूप से शीर्ष क्रम में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। वह निश्चित रूप से ऐसा खिलाड़ी है और वह उन क्रिकेटरों में शामिल है जो सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने से खाली हुआ स्थान हासिल कर सकता है।’
बेली ने रोहित की पारी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘यह शानदार थी। मुझे लगता है कि मैच में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड टूट गया है। मुझे लगता है कि रोहित ने खूबसूरत बल्लेबाजी की। वह शुरू में तेज नहीं था। जब उसने 100 रन पूरे किए तो वह शायद एक रन प्रति गेंद पर था। लेकिन इसके बाद वह काफी तेज हो गया।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं