विज्ञापन

PAK vs NZ: 'कछुआ और खरगोश की कहानी..', बाबर आजम की धीमी बल्लेबाजी को लेकर अश्विन ने ऐसे कसा तंज, मचा बवाल

 R Ashwin react on Babar Azam: पाकिस्तान को अपने स्टार बल्लेबाज बाबर आजम से बड़ी और तेज पारी की उम्मीद थी, लेकिन सबको निराश करते हुए बाबर आजम की धीमी बल्लेबाजी ने मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान को लक्ष्य से दूर कर दिया

PAK vs NZ: 'कछुआ और खरगोश की कहानी..', बाबर आजम की धीमी बल्लेबाजी को लेकर अश्विन ने ऐसे कसा तंज, मचा बवाल
 R Ashwin react on Babar Azam: अश्विन ने बाबर आजम पर मारा तंज

 R Ashwin on Babar Azam: पाकिस्तान को अपने स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azamसे न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में (NZ vs PAK, Champions Trophy) बड़ी और तेज पारी की उम्मीद थी, लेकिन सबको निराश करते हुए बाबर आजम की धीमी बल्लेबाजी ने मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान को लक्ष्य से दूर कर दिया. बुधवार, 19 फरवरी को कराची में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 321 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था. लेकिन पाकिस्तान की टीम लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई, पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उनकी पारी काफी धीमी थी. बाबर ने 90 गेदं पर 64 रन की पारी खेली. जिससे टीम पर दबाव बढ़ता चला गया. बाबर की धीमी बल्लेबाजी को लेकर पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रिएक्ट किया है.  

बाबर आजम की धीमी पारी पर तंज कसते हुए अश्विन ने सोशल मीडिया पर अपनी राय लिखी है, .उन्होंने  बाबर और सलमान की साझेदारी को मशहूर ‘कछुआ और खरगोश की कहानी' से जोड़ते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'बाबर की फिफ्टी और सलमान अली आगा की बल्लेबाजी ‘कछुआ और खरगोश की कहानी' की सबसे बेहतरीन मिसाल है.' अश्विन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

बाबर और सलमान के बीच 58 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन इस दौरान बाबर का धीमा खेल सबकी नजरों में आया. दूसरी ओर, विकेट गिरते रहे और रन रेट बढ़ता चला गया. हालांकि, आखिरी ओवरों में खुशदिल शाह ने तेजी से रन बनाते हुए 49 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उनकी यह जुझारू पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी. आखिरकार, पाकिस्तान को 60 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान पर लगातार चौथी बार चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल की.

न्यूजीलैंड की टीम ने एक बार फिर साबित किया कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर उनकी पकड़ बेहद मजबूत है. इस हार के बाद पाकिस्तान की स्थिति खराब हो गई है. अब उनका अगला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के साथ रविवार को दुबई में है. यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए करो या मरो जैसा होगा.

पाकिस्तान के प्रशंसकों को अब बाबर आजम से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. भारत के खिलाफ होने वाले इस बड़े मुकाबले में पाकिस्तान को वापसी के लिए अपने सभी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की दरकार होगी. देखना दिलचस्प होगा कि क्या बाबर आजम आलोचनाओं का जवाब अपने बल्ले से देंगे, या फिर पाकिस्तान को एक और हार का सामना करना पड़ेगा. (अरिंदम के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: