तेज गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के लगातार दूसरे शतक से पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में आस्ट्रेलिया (Australia vs Pakistan) को नौ विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली. आस्ट्रेलिया के 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने बाबर की 115 गेंद में 12 चौकों की मदद से नाबाद 105 रन की पारी के अलावा इमान उल हक (नाबाद 89) के साथ दूसरे विकेट की उनकी 190 रन की अटूट साझेदारी से 37.5 ओवर में ही एक विकेट पर 214 रन बनाकर जीत दर्ज की. इमाम ने 100 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का जड़ा.
Babar Azam gets to his 2nd ODI Century in front of his home crowd. #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/nV1uuIP1oh
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 2, 2022
यह पढ़ें- अपने पहले शतक से चूके शुबमन गिल, 4 छक्कों और 6 चौकों की मदद से बनाया अपने करियर का बेस्ट
तेज गेंदबाजों हारिस राउफ (39 रन पर तीन विकेट), मोहम्मद वसीम (40 रन पर तीन विकेट) और शाहीन शाह अफरीदी (40 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 41.5 ओवर में 210 रन पर सिमट गई. सीन एबट ने 40 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 49 रन की पारी खेलने के अलावा एडम जंपा (नाबाद शून्य) के साथ अंतिम विकेट के लिए 44 रन जोड़कर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. एलेक्स कैरी 61 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोर रहे. उनके अलावा पिछले मैच के शतकवीर बेन मैकडर्मोट (36) और कैमरन ग्रीन (34) भी 20 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे.
16th ODI century for @babarazam258
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 2, 2022
Delighted teammates rise for their captain 👏 👏👏#BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/w42tuQKGha
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज फखर जमां (17) का विकेट जल्दी गंवा दिया था लेकिन पिछले मैच के दोनों शतकवीर बाबर और इमाम ने बड़ी शतकीय साझेदारी करके टीम को आसान जीत दिला दी. फखर को नाथन एलिस ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया था. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे सही साबित करने में उनके गेंदबाजों ने कोई कसर नहीं छोड़ी.
आस्ट्रेलिया ने छठे ओवर में छह रन के स्कोर तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे. अफरीदी ने मैच की पहली ही गेंद पर ट्रेविस हेड (00) को पवेलियन भेजा जबकि हारिस ने अगले ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज और कप्तान आरोन फिंच को पगबाधा किया जो लगातार दूसरे मैच में खाता खोलने में नाकाम रहे. हारिस ने पारी के छठे ओवर में मार्नस लाबुशेन (04) को भी इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच करा दिया.
The timing is always right when this man's on the crease. #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/KkHhEBE4gj
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 2, 2022
मार्कस स्टोइनिस (19) और मैकडर्मोट ने तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी करके पारी को संवारने का प्रयास किया. जाहिद महमूद ने स्टोइनिस को इमाम उल हक के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. वसीम ने इसके बाद मैकडर्मोट को भी इफ्तिखार के हाथों कैच कराके आस्ट्रेलिया का स्कोर 67 रन पर पांच विकेट किया. कैरी और ग्रीन ने छठे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी करके आस्ट्रेलिया का स्कोर 150 रन के करीब पहुंचाया. कैरी ने वसीम पर छक्का और फिर एक रन के साथ 55 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद दोनों बल्लेबाज सात रन के भीतर पवेलियन लौट गए. ग्रीन को वसीम ने बोल्ड किया जिसके बाद इफ्तिखार ने कैरी को फखर जमां के हाथों कैच कराया.
अफरीदी ने जेसन बेहरेनडोर्फ (02) की पारी का अंत किया जबकि वसीम ने नाथन एलिस (02) को बोल्ड करके आस्ट्रेलिया को नौवां झटका दिया. एबट ने हालांकि एडम जंपा अंतिम विकेट के लिए उपयोगी साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचा दिया. उन्होंने अफरीदी के पारी के 39वें ओवर में तीन चौके और एक छक्के से 21 रन जोड़े. एबट ने हारिस पर चौके के साथ टीम के 200 रन पूरे किए लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर वसीम को कैच देकर एक रन से अर्धशतक से चूक गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं