
Pakistan's white-ball captain: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आगामी चैंपियंस वन डे कप के लिए बाबर आजम (Babar Azam) को कप्तान नियुक्त करने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद वाइट-बॉल टीम के लिए बाबर आजम की कप्तानी सवालों के घेरे में आ गई है. सूत्रों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बाबर को पाकिस्तान की वाइट-बॉल टीम के कप्तानी पद से हटाया जा सकता है. 29 साल के बाबर चैंपियंस वन-डे कप में कप्तानी नहीं कर रहे हैं, जिससे संकेत मिल रहा है कि बोर्ड अब उनसे पाकिस्तान की वाइट-बॉल टीम की कप्तानी भी लेने वाली है.
जियो न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए एक नया कप्तान नियुक्त करने पर विचार कर रहा है, जहां पाकिस्तान 3 टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगा. वाइट-बॉल के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन जुलाई में अपने दौरे के दौरान बोर्ड अधिकारियों के साथ इस मामले पर चर्चा कर चुके हैं. कप्तानी के लिए मोहम्मद रिजवान के नाम पर चर्चा होगी और अगर सहमति बनती है, तो रिजवान भविष्य में तीनों प्रारूपों में कप्तान बन सकते हैं.
बता दें कि बाबर टेस्ट क्रिकेट (Babar Azam in Test Cricket) में अपने खराब प्रदर्शन के कारण रडार पर हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में, वह पहले टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए और दूसरी पारी में केवल 22 रन बनाए. दूसरे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में केवल 31 और दूसरी पारी में 11 रन बनाए.
बाबर आजम की आईसीसी रैंकिंग भी खराब हुई है. अब वे ICC टेस्ट रैंकिंग में 712 अंकों के साथ 12वें स्थान पर हैं. बाबर टॉप 10 से भी भी हो गए हैं. दूसरी ओर, रिजवान पाकिस्तान के लिए लगातार रन बना रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने 294 रन बनाए.
बता दें कि चैंपियंस कप के लिए कप्तानों की नियुक्ति पांच टीम मेंटरों द्वारा की गई थी जिसमें, मिस्बाह-उल-हक (वॉल्व्स), सकलैन मुश्ताक (पैंथर्स), सरफराज अहमद (डॉल्फिन्स), शोएब मलिक (स्टैलियंस) और वकार यूनिस (लायंस) जैसे दिग्गज शामिल हैं.
पाकिस्तान के टेस्ट उपकप्तान सऊद शकील को डॉल्फ़िन का कप्तान नियुक्त किया गया है,तो पाकिस्तान के पूर्व टी20 कप्तान शाहीन शाह अफ़रीदी को लायंस की कप्तानी दी गई है. और पैंथर्स की अगुआई पूर्व व्हाइट-बॉल उपकप्तान शादाब खान करेंगे. पाकिस्तान शाहीन्स के कप्तान मोहम्मद हारिस स्टैलियंस की अगुआई करेंगे, जबकि रिज़वान वॉल्व्स की कप्तानी करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं