![PAK vs SA: 4 रन बनाकर आउट हुए बाबाज़ आज़म ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले पाकिस्तान के इकलौते खिलाड़ी बने PAK vs SA: 4 रन बनाकर आउट हुए बाबाज़ आज़म ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले पाकिस्तान के इकलौते खिलाड़ी बने](https://c.ndtvimg.com/2024-12/2cb9h3f8_babar-azam-_625x300_25_December_24.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Babar Azam Record Four Thousand Runs in All Format: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. बल्लेबाज़ी का न्योता मिलने के बाद पाकिस्तान टीम ने खेल की शुरुआत के साथ ही ये साबित कर दिया की अफ्रीका ने टॉस के बाद सही फैसला लिया है. पाकिस्तान के टॉप चार बल्लेबाज़ मात्र 56 रनों के भीतर पवेलियन लौट गए और इसमें शान मसूद, सैम अयूब, बाबर आज़म और कामरान गुलाम शामिल थे.
हालाँकि बाबार आज़म (Babar Azam Record) ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली और मात्र चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए मगर एक बड़ा और ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया, जी हां अपने चार रनों के पारी के साथ ही बाबर आज़म क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में 4000 (चार हज़ार) रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं, बाबर से पहले इस सूची में भारतीय क्रिकेट के दो बड़े नाम हैं, विराट कोहली और रोहित शर्मा जिन्होंने ये कारनामा पहले ही अपने नाम कर लिया है.
4️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ Test runs ✅@babarazam258 is only the third player to score over 4,000 runs in all three formats of the game! 🤩👏#SAvPAK pic.twitter.com/QNu4jY27E8
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 26, 2024
तीनों फॉर्मेट में 4000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
विराट कोहली
रोहित शर्मा
बाबर आज़म
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं