विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2015

'गावस्‍कर सर' को गलत साबित कर पाया तो मुझे खुशी होगी : अक्षर पटेल

'गावस्‍कर सर' को गलत साबित कर पाया तो मुझे खुशी होगी : अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ने अब तक 22 वनडे मैच खेले हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: महान ओपनर सुनील गावस्कर से हाल में आलोचना झेलने वाले बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने कहा कि वह अगले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के साथ लगातार अच्छा प्रदर्शन करके इस पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान को गलत साबित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

कोई भी स्थापित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी संभवत: गावस्कर की सलाह पर गौर करता है लेकिन अक्षर जैसे युवा खिलाड़ी के लिए तो यह आंखे खोलने वाला है। गौरतलब है कि सनी ने कहा था कि अक्षर स्पिनर के रूप में ऐसे विकल्‍प नहीं हैं जिनकी ओर भारतीय टीम को सकारात्‍मक रूप से देखना चाहिए।

ईमानदारी से कहूं तो मुझे झटका लगा
विजय हजारे ट्राफी में गुजरात की ओर से खेल रहे अक्षर ने कर्नाटक के अलूर से कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे झटका लगा। मुझे लगता है कि किसी के भी साथ ऐसा होता। लेकिन फिर मैंने सोचा कि सचिन तेंदुलकर सहित सभी को अपने करियर में कभी न कभी आलोचना का सामना करना पड़ा। मुझे यकीन है कि अगर मैं सर (गावस्कर) को गलत साबित कर पाया तो खुशी होगी।'

चयनकर्ताओं ने कायम रखा है यकीन
गावस्कर ने जुलाई में अक्षर को लेकर कड़ी टिप्पणी की थी लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी क्षमता पर यकीन कायम रखा है, कम से कम खेल के छोटे प्रारूप में। अक्षर को आस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे टीम में जगह मिली है लेकिन वह टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। जून 2014 में पदार्पण के बाद से भारत की ओर से 22 वनडे और चार टी20 खेलने वाले अक्षर ने कहा, 'भाग्य से मैं तब (जुलाई) से एकदिवसीय टीम का हिस्सा हूं और ठीक ठाक प्रदर्शन किया है।'

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अक्षर पटेल, सुनील गावस्‍कर, ऑस्‍ट्रेलिया दौरा, Axar Patel, Sunil Gavaskar, Australia Tour