Axar Patel Big Statement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में अक्षर पटेल की खेली गई जुझारू पारी को कौन भूल सकता है. भारतीय टीम ने महज 4.3 ओवरों में 34 रन के योग पर अपने 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद कोहली का साथ देने के लिए मैदान में अक्षर पटेल मैदान में आए. इस दौरान ना उन्होंने केवल पारी को संभाला, बल्कि फाइनल मुकाबले में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी रहे.
फाइनल मुकाबले में 30 वर्षीय ऑलराउंडर ने 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 31 गेंद में 151. 61 की स्ट्राइक रेट से 47 रन की बहुमूल्य पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 4 बेहतरीन छक्के देखने को मिले थे. अब जब प्रतिष्ठित टूर्नामेंट बीत चुका है तो पटेल ने अपनी उस उम्दा पारी पर खास बातचीत की है.
Axar Patel said "When our 3 wickets was down, I was going to bat in Final, Hardik told me in Gujarati not to take any stress. He told 'Just watch the ball & hit the ball' - that stuck with me and helped me during the batting". [Cricbuzz] pic.twitter.com/pzO2wzx7q7
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 19, 2024
पटेल का कहना है फाइनल मुकाबले में वह बल्लेबाजी करने से पूर्व थोड़ा घबराए हुए थे. क्योंकि विकेट कैसी हरकत कर रही है. इसका बिल्कुल अंदाजा नहीं था. जब वह बल्लेबाजी के लिए मैदान में जा रहे थे उस दौरान हार्दिक पंड्या ने उन्हें खास गुरु मंत्र दिया था.
क्रिकबज के साथ हुई बातचीत के दौरान पटेल ने बताया, ''जब हमारे 3 विकेट गिर गए और मैं फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी करने के लिए जा रहा था. उस दौरान हार्दिक ने मुझसे गुजराती में कहा कि कोई तनाव मत लो. उन्होंने कहा 'बस गेंद को देखो और मारो'. यह बात मेरे दिमाग में बैठ गई और बल्लेबाजी के दौरान मुझे काफी मदद मिली.''
यह भी पढ़ें- सिक्स के साथ शतक, 15 चौके और 1 छक्का, करिश्माई बल्लेबाजी देख दुनिया हुई हैरान, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं