ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के टी-20 सहायक कोच बने पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के टी-20 सहायक कोच बने पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी

जेसन गिलेस्पी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज हैं (फाइल फोटो)

सिडनी:

पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज जासन गिलेस्पी को गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ फरवरी में होने वाले तीन टी-20 मैचों के लिये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का सहायक कोच बनाया गया है. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि गिलेस्पी कोच जस्टिन लैंगर के साथ मिलकर काम करेंगे.

वे मुख्य कोच डेरेन लीमैन और सहायक कोच डेविड सेकर की जगह लेंगे, जो उसी समय भारत दौरे के लिए टेस्ट टीम के साथ होंगे. गिलेस्पी बिग बैश लीग में एडीलेड स्ट्राइकर्स के कोच रह चुके हैं जबकि पांच साल इंग्लिश काउंटी टीम यार्कशर के भी कोच रहे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com