विज्ञापन
This Article is From May 17, 2015

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हैडिन ने एकदिवसीय क्रिकेट को कहा अलविदा

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हैडिन ने एकदिवसीय क्रिकेट को कहा अलविदा
ब्रैड हैडिन की फाइल फोटो (फोटो सौजन्य : गैटी)
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

हैडिन ने वेस्टइंडीज और ब्रिटेन के टेस्ट दौरे के लिए सोमवार को रवाना होने से पूर्व यह घोषणा की।

37 साल के हैडिन ने अपने वनडे करियर की शुरूआत जनवरी 2001 में जिंबाब्वे के खिलाफ होबार्ट में की थी। उन्होंने 126 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। वह इस साल मार्च में मेलबर्न में न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा भी थे।

हैडिन ने अपने वनडे करियर में 170 कैच लपके और 11 स्टंपिंग की। वह एडम गिलक्रिस्ट और इयान हिली के बाद वनडे में ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर हैं।

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इसके अलावा 31.53 की औसत से 3122 रन भी बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 रन रहा।

हैडिन ने कहा, 'मेरा वनडे करियर शानदार रहा और मैं भाग्यशाली हूं कि तीन विश्व कप का हिस्सा रहा। अब अलग होने का सही समय है।' उन्होंने कहा, 'मैं उस समय टीम से अलग हो रहा हूं जब ऑस्ट्रेलिया वन-डे में दुनिया की नंबर एक टीम है और हमने जो भी हासिल किया उस पर मुझे गर्व है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, ब्रैड हैडिन, वन-डे क्रिकेट, ब्रैड हैडिन का संयास, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, Australia, One-day Cricket, Brad Haddin, Brad Haddin Retirement, Cricket Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com