
मेलबर्न:
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भारत के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में हरफनमौला खिलाड़ी जेवियर डोर्थी और मोएसिस हेनरिक्स को भी जगह दी गई है। चोटिल डेविड वार्नर को भी टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनके भारत दौरे को लेकर संशय है।
पर्थ में बुधवार को अभ्यास के दौरान वार्नर के अंगूठे में गंभीर चोट लग जाने के बाद उनके चयन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने इस उम्मीद के साथ उन्हें टीम में जगह दी कि वह समय रहते फिट हो जाएंगे। इस दौरे पर टीम की कमान माइकल क्लार्क के हाथों में होगी जबकि शेन वाटसन को उपकप्तान बनाया गया है।
ग्लेन मैक्सवेल, उस्मान ख्वाजा और स्टीवन स्मिथ को भी टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया और भारत को कुल चार टेस्ट मैच खेलने हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 22 से 26 फरवरी तक चेन्नई में, दूसरा मुकाबला दो से छह मार्च तक हैदराबाद में, तीसरा मुकाबला 14 से 18 मार्च तक मोहाली में और चौथा मैच 22 से 26 मार्च तक दिल्ली में खेला जाएगा।
सीए ने अपने बयान में कहा है कि वार्नर के भारत के खिलाफ खेलने के अच्छे आसार हैं और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पहला टेस्ट शुरू होने में अभी वक्त है और ऐसे में टीम प्रबंधन वार्नर की मौजूदगी को लेकर काफी हद तक आश्वस्त दिख रहा है। वार्नर इस चोट के कारण वेस्टइंडीज के साथ होने वाले पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम : माइकल क्लार्क (कप्तान), जैक्सन बर्ड, जेवियर डोर्थी, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर, शेन वॉटसन (उपकप्तान), एड कोवन, मोएसिस हेनरिक्स, मिशेल जानसन, नेथन लियोन, जेम्स पैटिंसन, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड।
पर्थ में बुधवार को अभ्यास के दौरान वार्नर के अंगूठे में गंभीर चोट लग जाने के बाद उनके चयन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने इस उम्मीद के साथ उन्हें टीम में जगह दी कि वह समय रहते फिट हो जाएंगे। इस दौरे पर टीम की कमान माइकल क्लार्क के हाथों में होगी जबकि शेन वाटसन को उपकप्तान बनाया गया है।
ग्लेन मैक्सवेल, उस्मान ख्वाजा और स्टीवन स्मिथ को भी टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया और भारत को कुल चार टेस्ट मैच खेलने हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 22 से 26 फरवरी तक चेन्नई में, दूसरा मुकाबला दो से छह मार्च तक हैदराबाद में, तीसरा मुकाबला 14 से 18 मार्च तक मोहाली में और चौथा मैच 22 से 26 मार्च तक दिल्ली में खेला जाएगा।
सीए ने अपने बयान में कहा है कि वार्नर के भारत के खिलाफ खेलने के अच्छे आसार हैं और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पहला टेस्ट शुरू होने में अभी वक्त है और ऐसे में टीम प्रबंधन वार्नर की मौजूदगी को लेकर काफी हद तक आश्वस्त दिख रहा है। वार्नर इस चोट के कारण वेस्टइंडीज के साथ होने वाले पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम : माइकल क्लार्क (कप्तान), जैक्सन बर्ड, जेवियर डोर्थी, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर, शेन वॉटसन (उपकप्तान), एड कोवन, मोएसिस हेनरिक्स, मिशेल जानसन, नेथन लियोन, जेम्स पैटिंसन, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया टीम, भारत दौरा, डेविड वार्नर, India Vs Australia, Australia Team, India Tour, David Warner