विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2012

फरवरी-मार्च में चार टेस्ट खेलने भारत आएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

अहमदाबाद: ऑस्ट्रेलिया टीम अगले साल फरवरी मार्च में चार टेस्ट मैचों की शृंखला खेलने भारत आएगी। भारत को अपनी मेजबानी में 4-0 से हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम कानपुर, चेन्नई, दिल्ली और मोहाली में टेस्ट खेलेगी।

क्रिकेट बोर्ड के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रोफेसर रत्नाकर शेट्टी ने यह जानकारी दी। ऑस्ट्रेलियाई टीम अभ्यास मैच भी खेलेगी, लेकिन दौरे पर कोई टी-20 या वनडे मैच नहीं होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के दौरे के विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा अभी बीसीसीआई ने नहीं की है। यह दौरा 13 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के घरेलू अंतरराष्ट्रीय सत्र के समापन के बाद ही होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया टीम का भारत दौरा, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज, Australia Cricket Team, Australia Vs India, OZ Team In India