विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2012

बॉलीवुड में कदम रखेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन टेट?

बॉलीवुड में कदम रखेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन टेट?
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी शॉन टेट बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'काई पो ची' के लिए टेट को सम्पर्क किया गया है।

ऐसी खबर है कि टेट को इस फिल्म में अहम किरदार निभाने का मौका मिलेगा। यह फिल्म चेतन भगत की पुस्तक 'द 3 मिस्टेक्स ऑफ माइ लाइफ' पर आधारित है। इसमें सुशांत सिंह राजपूत, अमित शाह और राजकुमार यादव ने मुख्य भूमिका अदा की है।

क्रिकेट इस फिल्म का अहम हिस्सा है और यही कारण है कि फिल्म की निर्माण कम्पनी यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने इसके लिए एक प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है।

भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा को सुशांत को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी मिली है, जो इस फिल्म में एक क्रिकेट प्रशंसक की भूमिका में हैं।

नेहरा ने ही इस फिल्म में दूसरे क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर टेट का नाम सुझाया है। नेहरा की इस फिल्म में छोटी भूमिका है लेकिन टेट को फिल्म में अहम किरदार मिलने वाला है। टेट ने भी इस फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shaun Tait, Australian Bowler Shaun Tait, Shaun Tait In Bollywood, शॉन टेट, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शॉन टेट, बॉलीवुड में शॉन टेट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com