विज्ञापन
This Article is From May 13, 2016

शॉन टेट की आईपीएल में वापसी, कोलकाता टीम में लेंगे जॉन हेस्टिंग्स की जगह

शॉन टेट की आईपीएल में वापसी, कोलकाता टीम में लेंगे जॉन हेस्टिंग्स की जगह
शॉन टेट आईपीएल-9 में कोलकाता टीम से खेलेंगे ((चित्र सौजन्य : वेंकी मैसूर / ट्विटर))
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट की आईपीएल में वापसी हो रही है। टेट को चोटिल जॉन हेस्टिंग्स की जगह कोलकाता नाइटराइडर्स टीम में शामिल किया गया है। अभ्यास सत्र के दौरान हेस्टिंग्स के टखने में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वो आईपीएल-9 से बाहर हो गए। इसी के साथ उनके वेस्ट इंडीज सीरीज में भी खेलने पर संदेह है। नाइटराइडर्स के वेंकी मैसूर ने ट्वीट कर टेट के टीम से जुड़ने का ऐलान किया।
 टेट इससे पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27.82 की औसत से 21 मैचों में 23 विकेट लिए हैं। साल के शुरुआत में बिग बैश लीग में टेट का प्रदर्शन अच्छा रहा है। टेट ने 10 विकेट लिए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शॉन टेट, आईपीएल9, कोलकाता नाइटराइडर्स, जॉन हेस्टिंग्स, आईपीएल2016, Shaun Tait, IPL9, Kolkata Knight Riders, IPL2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com