डेविड वार्नर (फाइल फोटो)
वेलिंगटन:
बाएं हाथ के ओपनर डेविड वार्नर के 98 रन की मदद से आस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच में शनिवार को न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 281 रन बनाए, इसमें केन विलियमसन ने 60 और मिशेल सेंटनेर ने 45 रन का योगदान दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए वार्नर ने बेहतरीन पारी खेली। वे अपने छठे वनडे शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनेर का शिकार बन गए।
वार्नर ने उस्मान ख्वाजा के साथ पहले विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी की। उन्होंने आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से 98 और ख्वाजा ने 50 गेंद पर 50 रन बनाए। वार्नर जब आउट हुए तब आस्ट्रेलिया लक्ष्य से 90 रन पीछे था, लेकिन मिशेल मार्श के नाबाद 69 रन और जान हेस्टिंग्स के नाबाद 48 रन की मदद से आस्ट्रेलियाई टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 281 रन बनाए, इसमें केन विलियमसन ने 60 और मिशेल सेंटनेर ने 45 रन का योगदान दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए वार्नर ने बेहतरीन पारी खेली। वे अपने छठे वनडे शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनेर का शिकार बन गए।
वार्नर ने उस्मान ख्वाजा के साथ पहले विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी की। उन्होंने आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से 98 और ख्वाजा ने 50 गेंद पर 50 रन बनाए। वार्नर जब आउट हुए तब आस्ट्रेलिया लक्ष्य से 90 रन पीछे था, लेकिन मिशेल मार्श के नाबाद 69 रन और जान हेस्टिंग्स के नाबाद 48 रन की मदद से आस्ट्रेलियाई टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे, न्यूजीलैंड, डेविड वार्नर, Australia, Second Oneday, New Zealand, David Warner