विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2022

T20 WC 2022, AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, स्टोइनिस का तेजतर्रार अर्धशतक

T20 World Cup 2022, Australia vs Sri Lanka:ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर मेगा टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने 18 गेंदों में नाबाद 59 रनों के साथ 6 छक्के और 4 चार चौके लगाए.

T20 WC 2022, AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, स्टोइनिस का तेजतर्रार अर्धशतक
T20 World Cup 2022, Australia vs Sri Lanka, Super 12 Group 1: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका

T20 World Cup 2022, Australia vs Sri Lanka : मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को पर्थ में एशिया कप 2022 की चैंपियन श्रीलंका को टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर 12 के मैच (AUS vs SL) में 7 विकेट से हरा दिया. मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने नाबाद अर्धशतक जड़ते हुए मैच जिताऊ पारी खेली, जिसमें उन्हें कप्तान एरोन फिंच (नाबाद 31 रन) का साथ मिला. स्टोइनिस ने 18 गेंदों में नाबाद 59 रनों के साथ 6 छक्के और 4 चार चौके लगाए. इस बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. श्रीलंका के लिए महेश थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने और धनंजया डी सिल्वा ने एक-एक विकेट चटकाए. जारी टूर्नामेंट में ये डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 158 रन का टारगेट सेट किया था. जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 16.3 ओवर में हासिल किया. दासुन शनाका (Dasun Shanaka) की टीम ने 157/6 का स्कोर बनाए थे. जिसमें पथुम निसानका (40) और चरित असलंका (नाबाद 38 रन) की महत्वपूर्ण भूमिका रही. ऑस्ट्रेलिया के पांच गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लेने का काम किया

SCORECARD

दोनों टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार रही: 

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड

श्रीलंका: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा

T20 World Cup 2022 Score Updates Between Australia and Sri Lanka straight from ​Perth Stadium, Perth


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com