
14.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|
14.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|
14.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! स्मिथ के बल्ले से यहाँ पर लेग साइड की ओर खेलते हुए|
14.3 ओवर (2 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेलकर तेज़ी से 2 रन लिया|
14.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
14.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! मिड विकेट की दिशा में खेला और रन हासिल हुआ| 36 गेंद 31 रन की दरकार| मुकाबला पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जाता हुआ|
13.5 ओवर (1 रन) समझदारी भरा सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
13.4 ओवर (4 रन) चौका! एक लेग साइड पर मारा तो दूसरा ऑफ़ साइड पर जड़ा, ताकि बाउंड्री बुरा ना माने!!! इस बार फुलर लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप मिला और बाउंड्री हासिल हुई|
13.3 ओवर (4 रन) चौका! पुल शॉट!! कट कॉपी पेस्ट शॉट!! लगातार वॉर्नर के खिलाफ छोटी गेंद डाली जा रही जिसपर वो सेम शॉट लगा दे रहे हैं|
13.2 ओवर (1 रन) सिन से काम चलेगा!! पुल किया लेग साइड पर एक रन के लिए|
13.1 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद आउट साइड ऑफ़!! एक ही रन मिल पायेगा|
12.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
12.5 ओवर (1 रन) स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|
12.4 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
12.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
12.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
12.1 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
11.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक बेहतरीन ओवर की समाप्ति| अच्छी फील्डिंग इस गेंद पर कप्तान शनाका द्वारा| फुल स्ट्रेच डाईव लगाकर गेंद को रोक दिया और रन बचाया| कोई रन नहीं हुआ| 108/2 ऑस्ट्रेलिया|
11.5 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर वॉर्नर ने खेला| मिसफील्ड हुई वहां खड़े फील्डर से जिसके बाद बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|
11.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
11.3 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ डेविड वॉर्नर का अर्धशतक!!! देर से आये हैं लेकिन उम्मीद है कि दुरुस्त आये हैं| ऑस्ट्रेलियाई खैमा खुश!!! एक बड़े खिलाड़ी की वापसी!! टीम को उम्मीद है उनसे अब एक बड़े स्कोर की यहाँ पर| डीप पॉइंट पर इस गेंद को कट करते हुए रन बटोर लिया था|
11.2 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर खेला, बीट हुए और पैड्स पर जा लगी गेंद| कोई रन नहीं|
11.1 ओवर (4 रन) चौका! खराब गेंद ये, आधे पिच वाली गेंद जिसको बल्लेबाज़ वॉर्नर ने महज़ दिशा दिखाई मिड विकेट बाउंड्री की तरफ और चौका बटोरा| दबाव अब पूरी तरह से गेंदबाज़ के ऊपर|
10.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम का 100 रन पूरा हुआ| अब जीत से बाद 55 रन दूर फिंच की सेना यहाँ पर| क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
10.5 ओवर (1 रन) फ्री हिट गेंद को स्मिथ ने डीप कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
10.5 ओवर (1 रन) कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला| नो बॉल!!! अगली गेंद स्मिथ के लिए फ्री हिट होगी| ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके कारण थर्ड अम्पायर ने इसे नो बॉल करार दिया|
10.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
10.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
10.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (0 रन) विकेट! कॉट भानुका राजपकसा बोल्ड दसुन शनाका|