विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2022

इंग्लैंड के खिलाफ स्टीव स्मिथ शतक से चूके, लेकिन बना गए ऐसा ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Australia vs England, 2nd ODI Steve Smith Record इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपने वनडे करियर का 13वां शतक लगाने से चूक गए और 94 रन पर आउट हो गए. बता दें कि अपने 94 रन की पारी के दौरान स्मिथ ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. स्मिथ ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 14 हजार रन भी पूरे कर लिए. बता दें कि स्मिथ इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ स्टीव स्मिथ शतक से चूके, लेकिन बना गए ऐसा ऐतिहासिक रिकॉर्ड
Steve Smith: स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास

Australia vs England, 2nd ODI: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपने वनडे करियर का 13वां शतक लगाने से चूक गए और 94 रन पर आउट हो गए. बता दें कि अपने 94 रन की पारी के दौरान स्मिथ ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. स्मिथ ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 14 हजार रन भी पूरे कर लिए. बता दें कि स्मिथ इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं. इसके अलावा स्मिथ ने लगातार चौथी पारी में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने का कमाल कर दिखाया है. 

इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन
27368 - रिकी पोंटिंग
18496 - स्टीव वॉ
17698 -  एलेन बॉर्डर
17112 - माइकल क्लार्क
16612 -  डेविड वॉर्नर
16529 -  मार्क वॉ
15437 -  एडम ग्रिलक्रिस्ट
15064 - मैथ्यू हेडन
14065 -  स्टीव स्मिथ

बता दें कि स्मिथ को दूसरे वनडे में इंग्लैंड के स्पिनर आदिर रशीद ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई लेकिन जब तक स्मइथ क्रीज पर रहे उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब परेशान किया. अपनी 94 रन की पारी में स्मिथ ने 114 गेंद का सामना किया जिसमें 5 चौके और 1 छक्के लगाए. इस वनडे सीरीज में स्मिथ द्वारा लगााय गया यह दूसरा अर्धशतक है. पहले वनडे में भी स्मिथ ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. 

सिडनी में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. बात करें पहले वनडे की तो इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया था. उस मैच में स्मिथ ने 80 रन बनाए थे. 

BCCI ने Chetan Sharma की अगुवाई वाली चयन समिति को बर्खास्त किया | City Centre

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com