विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2014

भारत के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा ऑस्ट्रेलिया का दौरा : सुनील गावस्कर

भारत के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा ऑस्ट्रेलिया का दौरा : सुनील गावस्कर
फाइल फोटो
तिरुवनंतपुरम:

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरा काफी चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन इससे मौजूदा चैंपियन को विश्वकप की अच्छी तैयारी करने का मौका मिलेगा।

भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की शृंखला खेलेगा और उसके बाद त्रिकोणीय सीरीज में भाग लेगा, जिसमें तीसरी टीम इंग्लैंड की होगी। इस दौरे के समाप्त होने के दो सप्ताह बाद भारतीय टीम फिर से विश्वकप का खिताब बचाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएगी।

गावस्कर ने यहां से 30 किमी दूर कोटुकल में पत्रकारों से कहा, ऑस्ट्रेलियाई दौरा भारत के लिए मुश्किल भरा होगा। उन्हें वास्तव में कड़ी चुनौती मिलेगी, लेकिन इससे टीम को विश्वकप से पहले अच्छी तैयारी का मौका मिलेगा।

अपने जमाने का यह दिग्गज बल्लेबाज यहां एक पुरस्कार लेने के लिए आए थे। गावस्कर ने सचिन तेंदुलकर की हाल में जारी किताब में पूर्व कोच ग्रेग चैपल पर लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

इससे पहले, राज्यसभा के उप सभापति पीजे कुरियन ने उन्हें एक लाख रुपये का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। गावस्कर यह पुरस्कार हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुनील गावस्कर, विश्वकप 2015, भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज, टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा, महेंद्र सिंह धोनी, Sunil Gavaskar, World Cup 2015, India Vs Australia, India-Australia Cricket Series, MS Dhoni