विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2013

धमाकों के बावजूद हैदराबाद टेस्ट निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा

धमाकों के बावजूद हैदराबाद टेस्ट निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा
चेन्नई: हैदराबाद में हुए बम विस्फोटों से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चिंतित जरूर है, लेकिन उसने शुक्रवार को कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वहां दूसरा टेस्ट निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा।

चेन्नई में पहले टेस्ट के लिए आए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा, हम समय पर आकलन करेंगे, लेकिन अभी इस पर शक करने का कोई कारण नहीं है कि हैदराबाद टेस्ट निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप होगा। हैदराबाद में दूसरा टेस्ट 2 मार्च से होना है। गुरुवार को वहां हुए दो बम विस्फोटों में अब तक 15 लोग मारे जा चुके हैं।

सदरलैंड ने कहा, यह खबर सुनकर हम काफी चिंतित हैं। हम अगले कुछ दिन में जरूरी आकलन करेंगे, लेकिन यहां फोकस फिलहाल क्रिकेट पर है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर आशंका जताना फिलहाल जल्दबाजी होगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को मुहैया कराई गई सुरक्षा से वह संतुष्ट हैं।

उन्होंने कहा, हम संबंधित अधिकारियों से सलाह ले रहे हैं। हैदराबाद में टेस्ट रद्द की संभावना पर सोचना फिलहाल जल्दबाजी होगी। फिलहाल तो मुझे उम्मीद है कि दूसरा टेस्ट हैदराबाद में निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप होगा। सदरलैंड ने कहा, मैं सुरक्षा इंतजामों से संतुष्ट हूं। सब कुछ योजना के अनुरूप चल रहा है। हम दौरे से पहले अपनी टीम भेजकर आकलन करते हैं और सब कुछ ठीक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट शृंखला, हैदराबाद टेस्ट मैच, हैदराबाद धमाका, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, Cricket Australia, India Vs Australia, Hyderabad Test
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com