
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकांब
खास बातें
- 30 साल के हैंड्सकांब खेल चुके हैं 16 टेस्ट
- हैंड्सकांब के 934 रन, औसत 38.91 का
- देश के लिए खेल चुके हैं 22 वनडे मैच भी
ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज पीटर हैंड्सकांब कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाये जाने के कारण लंकाशायर के खिलाफ काउंटी मैच से बाहर हो गये. यह 30 वर्षीय खिलाड़ी इस सत्र में मिडिलसेक्स की कप्तानी कर रहा है, लेकिन वह रविवार को चैंपियनशिप के ग्रुप दो के मैच में नहीं खेल पाया. उनके कोविड परीक्षण का परिणाम पॉजिटव आया है जिसके कारण उन्हें अलग थलग कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें
माही का जबरा फैन, शादी कार्ड पर अपनी जगह छपवा दी महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर, धड़ल्ले से वायरल रहा वेडिंग कार्ड
IPL के फाइनल में CSK की जीत के बाद क्रेजी फैन ने अजीबोगरीब तरीके से किया सेलिब्रेट, लोग बोले- ये कौन सा भाईरस है
"सरकारी नौकरी के लिए क्रिकेटर से मांगे 2 करोड़...": भगवंत मान ने चन्नी और उनके भतीजे का खोला 'राज'
नोवाक जोकोविच बने विंबलडन चैंपियन, की नडाल और फेडरर की बराबरी
‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' की रिपोर्ट के अनुसार, ‘हैंड्सकांब की जगह आयरलैंड के टिम मुर्टाग ने मिडिलसेक्स की अगुवाई की. मिडिलसेक्स ने लंकाशर के खिलाफ इस मैच के पहले दिन तीन विकेट पर 280 रन बनाए.'
Former Australia batsman Peter Handscomb has tested positive for COVID-19 while in England for a county cricket stint. https://t.co/xfwSMzWlws
— The West Sport (@TheWestSport) July 12, 2021
हैंड्सकांब इस सत्र में रन बनाने के लिये जूझ रहे हैं. वह मिडिलसेक्स के लिये 13 पारियों में 50 रन तक पहुंचने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2019 में भारत के खिलाफ सिडनी में खेला था. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच वनडे के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2019 में बर्मिंघम में खेला था.
तीस साल के हैंड्सकांब ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 16 टेस्ट मैचों में 38.91 के औसत से 934 रन बनाए हैं. इसमें उनके दो शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं. वहीं, उन्होंने 22 वनडे मैच भी खेले हैं, जिनमें उनका औसत 32.26 का रहा है.
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.